प्रयागराज (ब्यूरो)। एक ओर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो दूसरी ओर सर्दी जुकाम के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसका कोरोना से कोई कनेक्शन होने से इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि मौसम में बदलाव के चलते यह सामान्य प्रक्रिया है। लोगों को ठंडा और गर्म के परिवर्तन से बचना होगा। बता दें कि बुधवार के कुल 2275 लोगों का सैंपल लिया गया। वहीं जिले में वर्तमान में 57 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है।
तत्काल कराएं जांच
डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस अधिकारी डॉ। एके तिवारी ने बताया कि संक्रमण से बचाव जरूरी है। अगर किसी को सर्दी, जुकाम, बुखार के साथ सांस लेने में दिक्कत महसूस होती है तो वह तत्काल कोरोना की जांच करा सकता है। अगर किसी कोरोना पाजिटिव के संपर्क में हैं तो भी जांच कराना जरूरी है। उन्होंने बताया कि बचाव के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है।