- यूपी बोर्ड के इतिहास में पहली बार बगैर परीक्षा के ही पास हो गए स्टूडेंट्स

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के सेकेंड वेव में हुई तबाही के कारण यूपी बोर्ड के इतिहास में भी पहली बार बगैर परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया। ऐसे में सिटी के स्कूलों का रिजल्ट अच्छा होना लाजमी था। बगैर परीक्षा दिए ही पास हुए स्टूडेंट्स में भी अपनी सफलता को लेकर गजब का उत्साह दिखा। सुबह से रिजल्ट के इंतजार में बैठे स्टूडेंट्स दोपहर बाद रिजल्ट जारी होने के साथ ही अपने रिजल्ट देखने में जुट गए। उसके बाद बारिस के बीच शुरू हुए सेलिब्रेशन का दौर देर शाम तक जारी रहा।

स्कूलों में भी पहुंचे स्टूडेंट्स

यूपी बोर्ड का 10वीं व 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद कई स्कूलों में स्टूडेंट्स अपने टीचर्स का आशीर्वाद लेने पहुंच गए। ऐसे में स्कूलों में भी टापर्स पर ग्रैंड वेलकम किया गया। इस दौरान शाम तक सिटी के कई स्कूलों में सेलिब्रेशन का दौर जारी रहा। सिटी के स्कूलों के रिजल्ट पर नजर डाले तो ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गंगापुरी में 10वीं में कुल 206 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें सोनू 91.17 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहे। इंटर में स्कूल में 216 स्टूडेंट्स शामिल हुए। इसमें हर्षित सिंह ने 90.8 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल टापर बने। रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज के प्रिंसिपल बांके बिहारी पाण्डेय ने बताया कि हाईस्कूल में आदित्य झा ने 92.16 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल टापर बने। जबकि ऋषभ पाण्डेय और सौरभ सिंह भी 92.16 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टापर की पोजिशन शेयर की। इंटरमीडिएट में अंशिका सिंह व करन कुमार ने 90.8 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल टापर की पोजिशन शेयर की। न्यू टाउन हॉल पब्लिक स्कूल एंड कालेज में दसवीं में नेदा इकबाद ने 89.2 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टापर बनी। वहीं इंटर में अब्दुल कादिर ने 75.25 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल टापर बने। मुन्नीदेवी रामबालक ग‌र्ल्स इंटर कालेज में दसवीं में साक्षी यादव स्कूल टापर बनी। जबकि 12वीं में अर्पणा राय स्कूल में प्रथम स्थान पर रही। माधव ज्ञान केन्द्र इंटर कालेज में 12वीं में शिवम यादव ने 88.8 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दसवीं में आर्दश गुप्ता 92.33 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टापर बने। बीबीएस इंटर कालेज शिवकुटी में खुशबू यादव 97.1 प्रतिशत अंक के साथ 10वीं में स्कूल टापर बनी। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सिविल लाइंस में दसवीं में सीताराम 94.33 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टापर बने। वहीं इंटर में तसलीम अहमद ने 91.80 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल टापर की पोजिशन हासिल की। सिटी के अन्य स्कूलों में भी स्टूडेंट्स का प्रदर्शन बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में शानदार रहा।