सिकंदरा गाजी मिया मजार के पास हुआ बवाल,

दुकानदारों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

प्रयागराज

सिकंदरा स्थित गाजी मिया मजार पर रविवार को उस समय बवाल हो गया जब निशान चढ़ाने आए लोगों से पुलिस ने कोविड प्रोटोकाल पालन करने की बात कही। इस पर लोग भड़क गए और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। गुस्साई भीड़ ने स्थानीय दुकानदारों को भी दौडा़-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते ही पूरे एरिया में भगदड़ की स्थिति हो गई। पथराव में चौकी इंचार्ज सिकंदरा समेत चार सिपाही घायल हो गए। करीब आधे घंटे तक मजार पर बवाल जारी रहा। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ एसपी गंगापार मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किसी प्रकार बवाल को शांत कराया। इसके बाद हमलावरों की तलाश में जुट गई। देर शाम पुलिस ने 23 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया। पथराव करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर शेष की तलाश में देर रात तक दबिश देती रही।

रविवार व बुधवार को लगता है रौजा

गंगापार के बहरिया थाना क्षेत्र स्थित सिकंदरा बाजार में गाजी मिया की मजार है। मजार पर हर हफ्ते रविवार व बुधवार को रौजा मेला लगता है। इस दो दिन लोग यहां मिन्नतें मांगने व निशान और चादर आदि चढ़ाने आते हैं। रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन था। पुलिस मेला में पहुंचे लोगों से लॉकडाउन और कोविड-19 रूल्स का पालन कराने में जुटी थी। इस बीच सरायममरेज स्थित गोपालीपुर गांव के चंद्रशेखर भीड़ के साथ मजार पर निशान चढ़ाने पहुंचे। निशान लेकर सभी कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मजार की तरफ बढ़ने लगे। यह देख ड्यूटी पर तैनात चौकी इंचार्ज व सिपाही उनसे कोविड नियमों के पालन करने की बात कही। लोगों की मानें तो पुलिस का कहना है था कि मजार पर भीड़ ज्यादा है। कई ने मास्क भी नहीं लगाया है इसलिए जिसका निशान है उसके साथ चार-पांच लोग जाकर ही निशान चढ़ा दें। इस बात पर सभी एक साथ जाकर मजार पर निशान चढ़ाने की जिद करने लगे।

इस तरह से शुरू हुआ बवाल

निशान चढ़ाने पहुंचे लोगों की जिद को देख पुलिस उन्हें कोरोना के नियम व सरकार के निर्देशों का पाठ पढ़ाने लगी

जवानों की सभी एक सुनने को तैयार नहीं थे, जिद थी कि बस सभी एक साथ जाकर मजार पर निशान चढ़ाएंगे

जवान रोकने की कोशिश किए तो निशान में शामिल किसी युवक ने एक सिपाही पर थप्पड़ जड़ दिया

इसके बाद उस पर कई लोग टूट पड़े, यह देख एक महिला कांस्टेबल व तीन पुरुष सिपाही साथी को बचाने दौड़ पड़े

हमलावर इन चारों सिपाहियों की पिटाई शुरू कर दिए बात मालूम चली तो चौकी इंचार्ज सिकंदरा शांत कराने पहुंचे

अराजकतत्व चौकी इंचार्ज से भी अभद्रता शुरू कर दिए तो चार पांच दुकानदार हमलावरों का विरोध किए

हमलावर उन दुकानदारों की भी पिटाई शुरू किए, यह देख स्थानीय लोग दौड़े तो हमलावर पथराव शुरू कर दिए

इन जवानों को आई गंभीर चोटें

हमले और पथराव में सिपाही चंद्रवीर कुमार व महिला सिपाही सुमन यादव को चोटें आई। जबकि नंदलाल का हाथ में व अमरनाथ को काफी चोटें आई। चौकी इंचार्ज सिकंदरा सुभनाथ साहनी भी घायल हो गए। इस तरह कुल पांच पुलिस के जवान इस बवाल में घायल हुए। सभी को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। सीएचसी से सिपाही चंद्रवीर, नंदलाल व सुमन यादव को को एसआरएन हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस पर हमले के साथ बवाल करने वाले कुल 23 लोगों के खिलाफ बहरिया थाने में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। नामजद लोगों में सरायममरेज के गोपालीपुर निवासी निशान चढ़ाने वाला चंद्रशेखर पटेल के साथ गांव के लोग हैं। पुलिस ने चंद्रशेखर पटेल, अभिजीत पटेल व सुशीला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शेष की तलाश में देर शाम तक दबिश जारी रही।

हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जिन स्थानीय लोगों पर हमला किया गया है वह भी तहरीर दे रहे हैं। तहरीर मिलने के बाद उनकी तरफ से भी मुकदमा लिखा जाएगा। नामजद हों या अज्ञात हर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।

धवल जायसवाल, एसपी गंगापार