- सर्वर डाउन होने की दलील, धीरे धीरे खिसकती रही लाइन
- मेन ब्रांच में लगा रहा लोगों का रेला, अन्य ब्रांचों में भी उमड़ी भीड़
प्रयागराज- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भावी प्रत्याशियों को बैंक में चालान जमा कराना काफी महंगा पड़ रहा है। दिनभर धूप में लंबी लाइन लगाने के बाद जैसे तैसे नंबर आया तो बैंक कर्मचारियों ने टाइम का हवाला देकर शटर गिरा दिया। इससे लोगों ने नाराजगी भी जताई। इसके पहले मार्निग में सर्वर डाउन होने की बात बताकर चालान जमा कराया गया। जिससे लोगों का नंबर काफी देर में आता रहा।
मेन ब्रांच में उमड़ी भीड़
विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ने वालों को नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने से पहले बैंक में चालान जमा कराना जरूरी है। इसके लिए प्रशासन ने एसबीआई की सभी ब्रांचों को अवकाश में भी खोले जाने के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को बैंकों के काउंटर खुले रहे। मेन ब्रांच में सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ी रही। यहां पर कुल 2051 चालान जमा कराए गए। जबकि मेजा में 1200 और करछना में 1500 चालान जमा किए गए।
6:30 बजे बंद हो गया शटर
वैसे तो बैंकों में शाम पांच बजे तक काम होता है लेकिन शुक्रवर को एसबीआई मेन ब्रांच में शाम 4:30 बजे ही शटर गिरा दिया गया। इसको लेकर लाइन में लगे सैकड़ों लोगों ने नाराजगी जाहिर की। उनका कहना था कि घंटों से लाइन में लगने के बाद नंबर आया तो चालान जमा नही कराया जाएगा। इससे उन्हें निराशा हुई है।
संडे को भी जमा होगा चालान
बता दें कि तीन और चार अप्रैल को नामांकन पत्र जमा कराए जाने हैं। जिसको देखते हुए प्रशासन ने बैंक में चालान जमा कराने को लेकर शुक्रवार को गुड फ्राइडे और संडे को भी बैंक काउंटर खोलने के आदेश दिए हैं। बताया गया कि जिनका चालान जमा नही हुआ है वह शनिवार और रविवार को इसे करा सकते हैं।
एसबीआई की अलग-अलग बा्रंच में चालान जमा कराया गया है। सुबह से लंबी लाइन लगी थी और कोशिश हुई कि सभी का चालान ले लिया जाए। मेन ब्रांच में 2051 लोगों के चालान लिए गए हैं। कुछ दिक्कतें थी लेकिन सर्वर डाउन नही हुआ।
अश्विनी कुमार, उप प्रबध्ाक, एसबीआई मेन ब्रांच प्रयागराज