प्रयागराज (ब्यूरो)। संगम के जल से भरे कलश व अग्नि को साक्षी मानकर नवनिर्वाचित महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने शपथ ली। शपथ के बाद संकल्प दोहराया कि पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ शहर के विकास पर पूरी टीम काम करेगी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की मौजूदगी में कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। उन्होंने नेताओं से मार्गदर्शन प्राप्त करने के साथ ही विकास का खाका तैयार करने में शहर के लोगों को विश्वास में लेने का भरोसा दिलाया। खुद शपथ लेने के बाद मेयर ने पार्षदों को पार्षद पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस मौके पर 100 वार्डों में से 96 वार्डों के प्रतिनिधियों ने पार्षद के रूप में शपथ ली। चार पार्षद इस बीच किन्हीं कारणों से अनुपस्थित बताए गए। शपथ ग्रहण के बाद पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नन्दी के जरिए नए महापौर को गदा भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जीत से गदगद समर्थकों के नारेबाजी से पूरा केपी ग्राउंड व आसपास का इलाका गूंजता रहा। समापन के बाद महापौर सीधे नगर निगम कार्यालय पहुंचे और कार्य भार ग्रहण किए।
अफसरों संग मौजूद रहे सांसद व विधायक
नगर के सबसे बड़े सदन की इस नई टीम को बधाई देते हुए डिप्टी सीएम ने विकास व जनहित के कार्यों को करने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि सब का साथ सब का विकास एवं प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए महापौर नगर के विकास का खाका तैयार करें। महीने में किसी भी एक दिन वह झाड़ू उठाकर श्रमदान करके आम जन में स्वच्छता को स्वच्छता का संदेश दें। प्रयागराज शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ शहर के विकास का दायित्व महापौर को सौंपा है। वह उस विश्वास से ऊपर उठकर शहर और शहर के लोगों की सेवा का काम जमीन से जुड़ करेंगे। इस बीच डिप्टी सीएम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की ओर से भेजी गई शुभकामनाएं व संदेश भी महापौर एवं पार्षदों को दिया। आए हुए अतिथियों का स्वागत आभार जताते हुए महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने शहर के विकास में कभी पीछे नहीं रहने का वादा किया। महापौर ने कहा कि नगर की जनता जिस विश्वास व भरोसे के साथ जिम्मेदारी सौंपी, उसे पूरा करने के लिए हम दिन रात एक कर देंगे। इस मौके पर सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद केसरी देवी पटेल,, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ। वीके सिंह, विधायक शहर पश्चिमी सिद्धार्थनाथ सिंह, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन बाजपेयी, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, विधान परिषद सदस्य केपी सिंह, सुरेंद्र चौधरी, भाजयुमो नगर अध्यक्ष पप्पू पांडेय, निर्मला पासवान मौजूद रहीं। इनके साथ डीएम संजय खत्री, सीडीओ गौरव कुमार, नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग, कर निर्धारण अधिकारी नगर निगम पीके मिश्र सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
समारोह से जुड़ी मुख्य बातें
मेयर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी को कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने शपथ दिलायी
मेयर की शपथ लेने के बाद श्री केसरवानी ने 100 पाषर्दों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी
डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव मौर्या प्रोग्राम में चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद रहे
पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता ने वर्तमान मेयर गणेश केसरवानी को पद स्थानांतरण सैंगोल सौंपा
शपथ लेने के बाद मेयर उमेश चन्द्र केसरवानी नगर निगम में बने अपने कार्यालय पहुंचे और चार्ज लिया
नगर निगम कार्यालय में अफसरों ने मेयर का बुके भेंट करके स्वागत किया
यहां कर्टसी मिटिंग भी हुई। मेयर ने नगर निगम का एरिया भी देखा
मेयर ने कार्यभार संभालने के बाद मिटिंग भी की। स्ट्रीट वेंडर्स की मांग को लेकर आया ज्ञापन भी उन्होंने रिसीव किया
100 निर्वाचित पार्षद हैं मिनी सदन में
96 पार्षदों ने शुक्रवार की ली शपथ
11 बजे सुबह हुई प्रोग्राम की शुरुआत