नगर निगम सदन हाल में आयोजित प्रोग्राम में मेयर और नगर आयुक्त ने सौंपा नियुक्ति पत्र
दरियाबाद वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षद ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
दरियाबाद वार्ड नम्बर 57 भाग एक से नवनिर्वाचित पार्षद फसाहत हुसैन को महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने नगर निगम सदन हाल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ दिलायीं। यहां रहे पार्षद एहतेशाम रिजवी के इंतकाल के बाद यह स्थान रिक्त चल रहा था। फसाहत हुसैन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे और विजयी हुये थे। महापौर एवं मौजूद नगर आयुक्त सहित सभी अधिकारी एवं पार्षदों ने फसाहत हुसैन को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जैसा शिक्षा का स्तर वैसी नियुक्ति
सदनहाल में ही महापौर ने मृतक आश्रित नियुक्ति के तहत 15 लोगों को सह कर्मचारी के पद पर नियुक्ति करने का आदेश प्राप्त कराया। उन्होंने सभी को नियुक्ति पत्र भी वितरित किया। सफाई कर्मचारी के रूप में साहिल कुमार, कु़ पुष्पा, मनोज कुमार, पुरानचंद्र, देवेंद्र कुमार, धीरेंद्र कुमार, सतीश, मधुबाला, दीपक कुमार, अभिषेक, बिंदु और मोनू कुमार को नियुक्ति पत्र दिया गया। सफाई नायक पद पर रजनीबाला, ममता, अजमाम अकरम को नियुक्ति पत्र दिया गया।
निगम ने खरीदे रोड स्वीपिंग मशीन एवं कैटल कैचिंग वाहन
नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर के आवारा पशुओं को पकड़ने पांच वैसटल वैसचिंग वाहन के साथ शहर की सफाई व्यवस्था के लिये नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत 15 वें वित्त आयोग द्वारा एक वैक्यूम आपरेड नई रोड स्वीपिंग मशीन खरीदा। जिसे महापौर ने नगर निगम के बाहद सड़क पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर नगर आयुक्त रविरंजन, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी एवं सचिव परिषद पीके मिश्रा, अवर अभियंता सुरेंद्र पांडेय, कार्यालय अधीक्षक वीरेंद्र खरे, पार्षद कमलेश सिंह, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, नीरज टण्डन पार्षद प्रतिनिधि एवं सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।