प्रयागराज (ब्यूरो)। इलेक्ट्रिक बस में आम नागरिकों के साथ मंत्री नंद गोपाल नंदी ने भी सफर पूरा किया। नैनी के गंजिया गांव में स्थापित वर्कशाप से पहली इलेक्ट्रानिक बस लालगोपाल गंज के लिए रवाना हुई। यह बस प्रयागराज रेलवे स्टेशन से लालगोपालगंज तक गई। यात्रियों से भरी बस को चालक पुनीत कुमार और परिचालक अभिषेक त्रिपाठी लेकर रवाना हुए। नैनी से सिविल लाइंस बस अड्डे के बीच में 1500 रुपये का टिकट बिका। पांच रूटों पर 15 इलेक्ट्रिक बसों से यात्रियों ने सफर किया। गुरुवार शाम छह बजे से शुरू हुई सेवा रात दस बजे तक संचालित हुई। इलेक्ट्रिक बस चलने के साथ ही रोजाना मिलने वाली सवारियों की संख्या की भी समीक्षा की जाएगी। कार्यक्रम में सांसद केसरी देवी पटेल, विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, प्रवीण पटेल, जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, डॉ। एलएस ओझा मौजूद रहे। नगर आयुक्त रवि रंजन ने अतिथियों का स्वागत किया।

बस का रूट
- रेलवे स्टेशन से लालगोपालगंज
- न्यू शांतिपुरम से रेमंड
- त्रिवेणीपुरम से पुरामुफ्ती
- बैरहना से शंकरगढ़
- सिविल लाइंस बस अड्डे से प्रतापपुर रूट

इलेक्ट्रिक बस में सफर कर काफी आनंद आया। किराया भी कोई ज्यादा नहीं है। सबसे बड़ी बात है कि नए साल में पॉल्यूशन फ्री भी हमारा शहर होगा।
कुंवर गौरव


सीट बहुत आरामदायक है। लुक भी अंदर का काफी अच्छा है। महिलाओं के सुरक्षा हेतु तो सीसीटीवी कैमरा लगा है। यह काफी अच्छा है। बसों में बस को रोकने के के लिए गेट के पास बटन लगाया गया है।
शिल्पा सिंह


इलेक्ट्रिक बस की खासियत
- बस में एसी और ब्लोवर की व्यवस्था
- यात्रियों की सुरक्षा के लिए बस में लगे है सीसीटीवी कैमरा
- दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए व्हील चेयर से चढऩे के लिए रैंप
- इमरजेंसी में सूचना के लिए चालक के पास उत्घोषण यंत्र
- दो अग्निशमन यंत्र, आटोमेटिक डोर सेंसर
- कोई घटना घटित होने पर बस से बाहर निकलने के लिए ग्लास तोडऩे हेतु हैमर
- यात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बसों में बस को रोकने के के लिए लगाया गया है गेट के पास बटन


बस का किराया
0-3
किमी तक 10 रूपये

3-6
किमी तक 15 रुपये

6-10
किमी तक 20 रुपये

10-14
किमी तक 25 रुपये

14-19
किमी 30 रुपये

19-24
किमी तक 35 रुपये

24-30
किमी तक 40 रुपये

30-36
किमी तक 45 रुपये

36-42
किमी तक 50 रुपये