- नए ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीटयूट का एआरटीओ प्रशासन ने किया उद्घाटन
- पहले दिन पहुंचे 44 आवेदक, नई व्यवस्था से एक्सीडेंट के केसेस में आएगी कमी
PRAYAGRAJ:
आईटीआई परिसर नैनी में नवनिíमत ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में परमानेंट डीएल का टेस्ट मंगलवार से शुरू हो गया। डीटीआई का उद्घाटन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डा। सियाराम वर्मा ने फीता काटकर किया। इस दौरान संभागीय निरीक्षक बृजेंद्र नाथ चौधरी और संजय कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे। पहले दिन पहुंचे 44 आवेदकों में 8 टेस्ट में फेल हो गए। एआरटीओ प्रशासन की माने तो इस व्यवस्था के शुरू होने से एक्सीडेंट में काफी गिरावट आएगी।
जल्द ही अन्य लाइसेंस संबंधित कार्य भी होंगे
एआरटीओ प्रशासन डा। सियाराम वर्मा ने बताया कि आरटीओ कार्यालय में लिए जाने वाले मैनुअल ड्राइविंग टेस्ट नव-निर्मित ट्रैक पर शुरू हो गया है। नवनिíमत ट्रैक पर आवेदक को अंग्रेजी के आठ के आकार में बने ट्रैक, अप ग्रेडियंट, पाìकग एवं रिवर्स में गाड़ी का परिचालन करना पड़ता है। इन सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ही ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत किया जाता है। अभी फिलहाल परमानेंट लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू हुई है। जल्द ही अन्य लाइसेंस संबंधित कार्य भी होंगे। बताया कि मंगलवार को 44 आवेदकों ने टेस्ट दिया। जिसमें 12 मोटरसाइकिल एवं 32 एलएलबी के आवेदक थे। कुल 44 आवेदकों में 8 आवेदक टेस्ट में फेल हुए।
टेस्ट में पास होने के बाद ही लाइसेंस जारी किया जा रहा है। कार्यालय में एक आरआई, दो बाबू व एक डाटा इंट्री ऑपरेटर की तैनाती की गई है। जल्द ही अन्य कार्य शुरू होते ही स्टाफ बढ़ा दिया जाएगा।
डा। सियाराम वर्मा, एआरटीओ प्रशासन
आरटीओ कार्यालय में होगा वैक्सीनेशन
16 जून से ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में बस, ऑटो, टेम्पो और ई-रिक्शा चालक-परिचालकों का भी वैक्सीनेशन होगा। इसके लिए आरटीओ कार्यालय में बकायदा बूथ बनाया गया है। यहां प्रतिदिन कम से कम सौ कामर्शियल वाहन चालकों और उनके सहयोगियों को टीका लगाने का लक्ष्य है।