प्रयागराज ब्यूरो रिक्त पदों को भरने के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रतियोगियों ने नई भर्ती तथा पुरानी भर्ती के रिक्त पदों पर नियुक्ति दिए जाने की मांग तेज कर दी है। इसी कड़ी में प्रतियोगी छात्र-छात्राएं गुरुवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और शिक्षा निदेशालय पहुंचे और मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया। साथ ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की वर्ष 2016 एवं 2021 की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) भर्ती के रिक्त पदों के सापेक्ष दूसरी काउंसिलिंग के लिए शिक्षा निदेशालय में उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) प्रमोद कुमार से मिले। उन्होंने ज्ञापन लेकर बताया कि प्रक्रिया चल रही है। इसी माह के अंतिम सप्ताह में काउंसिलिंग कराई जा सकती है।
एडी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा
प्रतियोगियों की अगुवाई प्रतियोगी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान ने की। लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी केके मिश्रा ने बताया कि एलटी-प्रवक्ता जीआइसी तथा खंड शिक्षा अधिकारी का अहर्ता विवाद का निपटारा हो चुका है और अंतिम रूप से काउंटर अनुमोदन के लिए भेजा गया है। अनुमति मिलते ही एक सप्ताह के अंदर तीनों पदों का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। प्रतियोगी छात्र इसके बाद शिक्षा निदेशालय पहुंचे। वहां एलटी(जीआईसी) 2018 के अवशेष श्रेष्ठता सूची में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए एडी राजकीय को संबोधित ज्ञापन उनके कार्यालय में सौंपा। इस दौरान अंजनी कुमार पांडे, कृपा शंकर निरंकारी,लकी दुबे, संदीप कुमार कुशवाहा, मोनिका शर्मा, मनोरमा, ममता वर्मा, कोमल वर्मा आदि उपस्थित रहे।