प्रयागराज (ब्यूरो)। बार के चुनाव के लिए प्रक्रिया नवंबर से ही शुरू हो गयी थी। मतदाता सूची तैयार होने के बाद नामांकन आदि की प्रक्रिया पूरी हुई। इस बार एल्डर कमेटी कैंपस के बाहर प्रचार और पार्टियों को लेकर सख्त रही। एक दिसंबर को वोटिंग हुई और तीन दिसंबर से वोटों की गिनती का काम शुरू हो गया। पहले चरण में अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और महासचिव पद के वोटों की गिनती हुई। इसके बाद ज्वाइंट सेक्रेट्री के चार और ट्रेजरार पदों की गिनती हुई। इसके बाद उपाध्यक्ष पद के पांच पदों की गिनती हुई। फाइनली कार्यकारिणी सदस्य के 15 पदों की गिनती पूरी हुई।
तीन को होगी एल्डर कमेटी की मिटिंग
मतगणना के दौरान एल्डर कमेटी के चेयरमैन शशि प्रकाश सिंह, एनसी राजवंशी, टीपी सिंह, ओपी सिंह और अनिल तिवारी प्रत्येक दिन मौजूद रहे। वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल तिवारी ने बताया कि अब सभी पदों की गिनती पूरी हो चुकी है। अब हाई कोर्ट के खुलने पर एल्डर कमेटी की मिटिंग होगी। इसी में तय किया जाएगा कि नयी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कब होगा।
हाई कोर्ट बार की नयी कार्यकारिणी
अध्यक्ष राधाकांत ओझा
वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा
महासचिव सत्यधीर सिंह जादौन
उपाध्यक्ष
नीरज कुमार त्रिपाठी
सुरेन्द्र नाथ मिश्र
धर्मेन्द्र सिंह यादव
सत्यम पांडेय
श्यामा चरण त्रिपाठी
ट्रेजरार अरुण कुमार सिंह
ज्वाइंट सेक्रेट्री एडमिन संजय सोमवंशी
ज्वाइंट सेक्रेट्री वुमेन ऊष्मा मिश्रा
ज्वाइंट सेक्रेट्री लाइब्रेरी यादवेश यादव
ज्वाइंट सेक्रेट्री प्रेस आशुतोष त्रिपाठी
कार्यकारिणी सदस्य
पूजा सिंह
प्रियंका शर्मा
अन्नपूर्णा सिंह चंदेल
राखी कुमारी
अनुज कुमार सिंह
जितेन्द्र सिंह
दिलीप कुमार यादव
अनुराग शुक्ला
अभिषेक तिवारी
सैयद फैज हसनैन
अखिलेश कुमार शुक्ला
हरि मोहन केसरवानी
दीपांकर द्विवेदी
मानव चौरसिया
विक्रांत नीरज
काउंटिंग पूरी हो चुकी है। अब सभी के सर्टिफिकेट तैयार किए जाएंगे। तीन को एल्डर कमेटी की मिटिंग में शपथ ग्रहण की तिथि तय की जाएगी। संभावना है कि यह 14 जनवरी के बाद ही होगी क्योंकि अभी शुभ काम नहीं हो सकते।
शैलेन्द्र सिंह राठौर
मुख्य सहायक चुनाव अधिकारी ओपी सिंह