कई दूसरे नए पाठ्यक्रमों हरी झंडी देने की शुरू हुई कवायद
अप्रैल में गवर्ननिंग बॉडी की मीटिंग में मिलेगी नए पाठ्यक्रमों को मंजूरी
prayagraj@inext.co.in
इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में अप्रैल से नए पाठ्यक्रमों के संचालन को लेकर कवायद शुरू हो गई है। अप्रैल में होने प्रस्तावित बोर्ड आफ गवर्निग की मीटिंग में नए पाठ्यक्रमों को हरी झंडी दी जानी है। जहां सीनेट से पास किए गए फैसलों पर फाइनल मुहर लगेगी। संस्थान की ओर से लास्ट इयर 12 दिसंबर को सीनेट की मीटिंग में नई एजूकेशन पालिसी के तहत विभिन्न नए पाठ्यक्रमों के संचालन पर सर्वसम्मति से मंजूरी मिली थी। जिसके बाद इस पर आखिरी मुहर बीओजी यानी बोर्ड आफ गवर्निग की मुहर लगने का इंतजार है। जिसके बाद इसे लागू किया जा सके।
नए चेयरमैन की मौजूदगी में लगेगी मुहर
डायरेक्टर प्रो। पी नागभूषण ने बताया कि अब तक वही बोर्ड के चेयरमैन थे। उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से आईआईआईटी ग्वालियर के बोर्ड ऑफ गवìनग के चेयरमैन विनय कुमार मोदी को यहां के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। ऐसे में उनके आने के बाद ही बोर्ड की मीटिंग होगी। जिसमें नए पाठ्यक्रमों का प्रस्ताव रखा जाएगा। यहां से मंजूरी मिलने के बाद नए एजूकेशनल सेशन से भावी टेक्नोक्रेट्स के लिए इन नए पाठ्यक्रमों को लागू कर दिया जाएगा। डायरेक्टर पी नागभूषण ने बताया कि पत्र व्यवहार किया गया है। मोदी अभी विदेश में हैं। अप्रैल में मीटिंग रखी गई है। उन्होंने बताया कि प्रो। शेखर वर्मा व प्रो। पी लहरी को बीओजी का सदस्य भी नामित किया गया है।
ये हैं नए पाठ्यक्रम
पोस्ट-बीएससी एमटेक प्रोग्राम
डुअल डिग्री इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट आइटी
एमटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन समेत अन्य पाठ्यक्रम
केंद्र सरकार ने ट्रिपलआइटी ग्वालियर में बोर्ड ऑफ गवìनग के चेयरमैन विनय कुमार मोदी को यहां का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। उनके आने के बाद बोर्ड की मीटिंग में नए पाठ्यक्रम का प्रस्ताव रखकर उसे पास किया जाएगा।
प्रो। पी नागभूषण
डायरेक्टर, आईआईआईटी