- यूजी व पीजी के विभिन्न कोर्स में बची सीटों पर दाखिले के लिए जारी हुआ नया कटआफ
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: सीएमपी डिग्री कालेज में यूजी व पीजी में बची सीटों पर 25 फरवरी को होने वाले दाखिले के लिए नया कटआफ जारी कर दिया। बीए में अनारक्षित श्रेणी में 90, ईडब्लूएस के सभी प्रवेशार्थी, ओबीसी में 40 अंक या अधिक, एससी व एसटी में प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी शामिल हो सकते है। बीएससी जीव विज्ञान में जनरल में 80 अंक, ईडब्लूएस व एससी में सभी प्रवेशार्थी, बीएससी गणित में जनरल में 120 अंक या अधिक पाने वाले दाखिले की प्रक्रिया में शामिल हो सकते है। बीकॉम में जनरल में 140 अंक, एससी के सभी प्रवेशार्थी, एलएलबी में एसटी की बची सीटों पर एससी कैटेगरी के 148 या अधिक अंक पाने वाले प्रवेशार्थी दाखिले की प्रक्रिया में शामिल हो सकते है।
पीजी के लिए भी जारी हुआ कटआफ
सीएमपी डिग्री कालेज में पीजी के विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए भी नया कटआफ जारी कर दिया गया है। इसमें कमेस्ट्री में जनरल के अन्तर्गत 120 अंक या अधिक, ओबीसी 119 या अधिक, ईडब्लूएस में 110 या अधिक व एससी कैटेगरी के सभी प्रवेशार्थी शामिल हो सकते है। जंतु विज्ञान में जनरल 112 या अधिक अंक, एससी में 70 या अधिक अंक पाने वाले, वनस्पति विज्ञान में जनरल में 135 या अधिक अंक, ओबीसी 120 या अधिक, ईडब्लूएस व एससी वर्ग के सभी प्रवेशार्थियों के पास दाखिले का मौका रहेगा। इसी प्रकार दर्शनशास्त्र में सभी प्रवेशार्थी शामिल हो सकते है। भौतिक शास्त्र में ओबीसी 132 अंक व एससी के सभी, गणित में जनरल 125, ओबीसी 95 और एससी के सभी, अंग्रेजी में जनरल 40, ईडब्लूएस, ओबीसी व एससी के सभी, शिक्षाशास्त्र में प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी स्टूडेंट्स के पास मौका होगा। मनोविज्ञान में ईडब्लूएस, ओबीसी व एससी के सभी, एमकाम में एससी के सभी, संस्कृत में सभी, भूगोल में ओबीसी 136, एससी के सभी, मध्यकालीन इतिहास जनरल के 90, ईडब्लूएस व एससी के सभी स्टूडेंट्स को मौका रहेगा। समाजशास्त्र में ईडब्लूएस व एससी के सभी प्रवेशार्थी शामिल हो सकते है। राजनीति विज्ञान में जनरल 140, ओबीसी 139 और एससी में 100 या अधिक अंक पाने वाले, प्राचीन इतिहास जनरल 110, ओबीसी 98 व ईडब्लूएस, एससी वर्ग के सभी प्रवेशार्थी प्रक्रिया में शामिल हो सकते है। उर्दू में सभी, हिंदी में जनरल मे 120, ओबीसी 102, एससी के सभी प्रवेशार्थी, अर्थशास्त्र में ईडब्लूएस, ओबीसी व एससी वर्ग के सभी प्रवेशार्थी दाखिले की प्रक्रिया में शामिल हो सकते है।