prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: सीएमपी डिग्री कालेज में पीजी कोर्स में दाखिले के लिए गुरुवार को नया कटआफ जारी कर दिया गया। शुक्रवार को होने वाले दाखिले में कमेस्ट्री में जनरल 136, ईडब्लूएस व एससी वर्ग के सभी अभ्यर्थी, जंतु विज्ञान जनरल 132, एससी 80 अंक, वनस्पति विज्ञान जनरल 144, एससी कैटेगरी में सभी प्रवेशार्थी, दर्शनशास्त्र प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी, भौतिकशास्त्र एससी वर्ग के सभी प्रवेशार्थी, गणित में जनरल 135, ओबीसी 110 व एससी वर्ग के सभी प्रवेशार्थी, एजुकेशन व मनोविज्ञान में प्रवेश में शामिल सभी परीक्षार्थी दाखिला ले सकते है।
एमकॉम में एससी कैटेगरी के सभी प्रवेशार्थियों को मौका
सीएमपी कालेज की ओर से जारी कटआफ के अनुसार एमकॉम में एससी वर्ग के सभी प्रवेशार्थियों का दाखिले का मौका मिलेगा। एलएलएम में दाखिले के लिए जनरल कैटेगरी में 162, संस्कृत में प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी, मध्यकालीन इतिहास में ईडब्लूएस व एससी वर्ग के सभी प्रवेशार्थियों को दाखिले का मौका रहेगा। इसी प्रकार समाज शास्त्र में ईडब्लूएस व एससी के सभी प्रवेशार्थियों को दाखिले का मौका मिलेगा। राजनीति शास्त्र में जनरल 158, ओबीसी 140, एससी 115 अंक वालों को मौका मिलेगा। प्रचीन इतिहास में जनरल में 122, ईडब्लूएस व एससी वर्ग में सभी प्रवेशार्थियोंको मौका दिया जा रहा है। ऊर्दू में सभी प्रवेशार्थी, हिंदी में ईडब्लूएस व एससी वर्ग के सभी प्रवेशार्थियों व अर्थशास्त्र में जनरल 40, ईडब्लूएस, ओबीसी, एससी वर्ग के सभी प्रवेशार्थियों को मौका रहेगा।