- लॉकडाउन खुलते ही बाजारों में उमड़ी भीड़, भूल गए नियम

- सड़कों पर लगता रहा जाम,बैरीकेडिंग नहीं हटने से आवागमन में होती रही परेशानी

प्रयागराज- लोग अपने हालात के खुद जिम्मेदार हैं। अभी तक लॉकडाउन हटाने की मांग करने वाले राहत मिलते ही कोरोना से बचाव के नियमों को भूल बैठे। शहर की तमाम बाजारों में न तो कई दुकानदार और ग्राहक ने प्रॉपर मास्क पहना और न ही आपस में सोशल डिस्टेंसिंग बनाई। सुबह से शाम तक यही आलम रहा। वही प्रशासन द्वारा लॉकडाउन हटाने के बावजूद सड़कों से बैरीकेडिंग नहीं हटाई गई जिससे जाम की स्थिति बनी रही।

कटरा से लेकर चौक तक भूले नियम

लॉकडाउन खुलने के बाद पहले दिन मंगलवार को साफ नजर आया कि लोगों के मन से लगभग कोरोना का डर जा चुका है। कटरा से लेकर चौक तक तमाम दुकानदारों के मास्क गले में लटके नजर आए। पुलिस को देखकर उन्होंने केवल चालान के डर से मास्क को दोबारा पहना। यही हाल पब्लिक का रहा। मौके मिलते ही लोगों ने मास्क हटा दिया। इसी तरह मुट्ठीगंज, तेलियरगंज, यूनिवर्सिटी रोड, सोहबतियाबाग, दारागंज में भी अधिकतर लोग कोविड नियमों का पालन करते नजर नही आए।

दिक्कत पैदा कर सकते हैं यह एरिया

शहर में कुछ एरिया ऐसे भी हैं जो दिक्कत पैदा कर सकते हैं। इनमें लीडर रोड और शाहगंज की इलेक्ट्रानिक मार्केट शामिल है। यहां मंगलवार को जबरदस्त भीड़ रही। शाम चार बजे के बाद इन मार्ग की गलियों में जबरदस्त जाम लगा रहा। संकरी गलियों और दुकानदारों के अतिक्रमण की वजह से वाहनों को निकलने की जगह भी नही मिल सकी।

बन न जाए संक्रमण का कारण

एक ओर पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों में ढील दी तो दूसरी ओर संक्रमण फैलाने का पूरा इंतजाम कर दिया। शहर के तमाम चौराहों के सिग्नल मंगलवार को चालू कर दिए गए। जिससे रेड सिग्नल पर जमकर भीड़ लगी। सोशल डिस्टेंसिंग कहीं नजर नहीं आई। इसी तरह शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सड़कों पर बैरीकेडिंग नही हटाई गई। कटरा, चौक, अटाला, चकिया, दारागंज आदि एरिया में सबसे ज्यादा बैरीकेडिंग लगाई गई है। जिसे लॉकडाउन लगने के बावजदू नही हटाया गया और जाम लगता रहा।

यहां नही खुलेंगी दुकानें

उधर, प्रशासन ने आठ एरिया में दुकान नहीं खुलने का आदेश भी मंगलवार को जारी किया है। इन एरिया में अभी कंटेनमेंट जोन को हटाया नहीं गया है और यहां पर दुकानें खोलने पर दंड का प्रावधान किया गया है। इनमें बहादुरंगज, साउथ मलाका, सूरजकुंड, चौक घंटाघर रोड के दोहिने ओर, जवाहर स्क्वायर से घंटाघर, केसर विद्यापीठ स्कूल से घंटाघर, लक्षमण मोबाइल मार्केट, लोकनाथ चौराहा, साउथ मलाका रोड, नियर अजय लाइट हाउस साउथ मलाका, आजाद स्क्वायर वार्ड और ठठेरी बाजार शामिल हैं। यहां के व्यापारियों ने दुकाने खोलने की परमिशन मांगी है।

अस्पतालों भी बढ़ी भीड़

इसी तरह से काल्विन और डफरिन अस्पताल में जबरदस्त भीड नजर आई। यहां पर मरीजों की संख्या आम दिनों केमुकाबले डेढ़ गुनी रही। मरीजों ने बताया कि अभी तक लॉक डाउन की वजह से नही निकल रहे थे। लेकिन छूट मिलने के बाद वह तमाम साधनों स अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर को दिखाया है। डॉक्टर्स काक हना है कि आने वाले दिनों में ओपीडी 2000 की संख्या को क्रास कर जाएगी।

वर्जन

कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जो लोग मास्क नही लगा रहे या सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। उनका चालान किया जा रहा है। जहां कंटेनमेंट जोन हैं वहां पर दुकानें नहीं खोली जाएंगी।

एके कनौजिया, एडीएम सिटी