प्रयागराज ब्यूरो ।लोकसेवा आयोग गेट पर सोमवार को छात्रों के प्रोटेस्ट से चारों तरफ जाम की स्थिति बन गई। आसपास मौजूद अपार्टमेंट व घरों में रहने वाले तमाम लोग सेफ्टी के लिहाज से घरों में भी कैद रहे। पूरे हालात सेल्फ हाउस अरेस्ट जैसी रही। सुबह के वक्त अपार्टमेंट के सभी गेट बंद रहे। धीरे-धीरे जब अपार्टमेंट के लोगों व छात्रों को ऑफिस और स्कूल जाना हुआ तो गेट खोला गया। उनके जाते ही फिर गार्डों ने गेट को बंद कर लिया। जरूरी कार्य से लोग किसी सूरत निकले तो मगर उन्हें गंतव्य तक पहुंचने में जाम के चलते कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
बाहर निकलने से बचे
लोक सेवा आयोग से होकर स्कूल जाने वाले छात्र व उनके वाहनों को दूसरी साइड से काफी घुमा कर ले जाया गया। सफर लंबा हो जाने के कारण वह समय से स्कूल नहीं पहुंच सके। करीब तीन बजे छुट्टी होने पर भी उन्हें घर पहुंचने में काफी वक्त लग गया। लोग आवागमन के लिए शार्टकट रास्तों का खूब प्रयोग किए। लोक सेवा आयोग चौराहे पर स्थित सृष्टि अपार्टमेंट के मैनेजर ने कहा कि जाम के कारण सुबह लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा। स्कूल जाने वाले छात्र तो परेशान हुए ही। सुबह घरों में दूध की सप्लाई भी समय पर नहीं हो पाई। जाम के चलते लोगों के कपड़े भी धोबी देर से लेकर पहुंचा। जिन्हें कोर्ट या दफ्तर जाना था वे अपार्टमेंट से निकले तो जाम में फंस गए। तमाम लोग धोबी घाट चौराहे मस्जिद के बाईं तरफ जाने वाली रोड से होकर होमगार्ड कार्यालय वाली सड़क से सफर पूरा किए। लोक सेवा आयोग के ठीक बगल में स्थित हॉस्पिटल तक पहुंचने में भी लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बिगड़े रहे हालात
यही हालात बगल में स्थित सन साइन अपार्टमेंट के लोगों की भी रही। इस अपार्टमेंट का गेट सीधे लोकसेवा आयोग गेट की तरफ ही रोड पर खुलता है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों काफी ज्यादा परेशान रहे। सृष्टि अपार्टमेंट दो नंबर गेट धोबी घाट रोड की तरफ चौराहे पर की ओर खुलता है। लिहाजा यहां के लोगों गेट नंबर एक को बंद करके दो नंबर का यूज किए।

लोकसेवा आयोग के पास हमारा अपार्टमेंट है। चूंकि छात्रों का प्रोटेस्ट था लिहाजा पुलिस चारों तरफ बैरिकेटिंग कर दी थी। इस बैरिकेटिंग व भीड़ के चलते आवागमन में लोगों को काफी दिक्कतें हुईं। सेल्फ सुरक्षा के लिहाजा से अपार्टमेंट के गेट बंद करा दिए गए थे। छात्र जायज मांग को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे और करना भी चाहिए। यह उनका संवैधानिक अधिकार है।
आशुतोष मिश्रा, मैनेजर सृष्टि अपार्टमेंट लोक सेवा आयोग चौराहा

प्रतियोगी छात्रों का प्रोटेस्ट पूरी तरह अपनी जगह सही है। प्रोटेस्ट में आए छात्रों की भीड़ को देखते हुए अपार्टमेंट के दोनों गेट नंबर दो को बंद करा दिए गए थे। दोपहर बाद दो नंबर को गेट खोल दिया गया। जाम इतना था कि लोग खुद बाहर निकलने से बचते रहे। जाम के चलते सुबह बच्चों को स्कूल पहुंचे से लेकर दूध जैसी सप्लाई में जुड़ी समस्या काफी रही।
प्रसेनजीत कानूनगो, सेक्रेटरी सृष्टि अपार्टमेंट लोक सेवा आयोग चौराहा

हमारे सृष्टि अपार्टमेंट के दोनों गेट सुबह बंद थे। बहुत जरूरी कार्य पर ही लोग अपार्टमेंट के बाहर निकले। बच्चों को
काफी घूमकर स्कूल जाना और आना पड़ा। चारों तरफ जाम से अपार्टमेंट में दूध व अन्य सामानों की सप्लाई समय से नहीं हो सकी। कोर्ट कचहरी जाने वाले अधिवक्ता भी समय से कोर्ट नहीं पहुंच सके। बगल में स्थित सनसाइन अपार्टमेंट की भी कमोवेश यही स्थिति रही।
आईपी पांडेय, सृष्टि अपार्टमेंट लोक सेवा आयोग चौराहा

थोड़ी बहुत समस्या से यदि छात्रों को उनका हक मिलता है तो यह समस्या अच्छी है। उनके प्रोटेस्ट से कोई दिक्कत नहीं है। यह बात दीगर है कि सुबह काम धंधे पर जाने वाले अपार्टमेंट के लोगों को काफी घूमकर जाना पड़ा। छात्र न तो समय से स्कूल पहुंच सके और ना ही घर। यह समस्या अब भीड़ होगी तो स्वाभाविक है।
समीर पांडेय, सृष्टि अपार्टमेंट लोक सेवा आयोग चौराहा