प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पब्लिक को यातायात नियमों के बारे में जागरुक करने के लिए सिस्टम को भी अप टू डेट होना होगा। लेकिन ऐसा नही है। खुद यातायात विभाग कई तरह की समस्याओं से जूझ रहा है। यह बात शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सामने आई। इस दौरान टीआई पवन कुमार पाण्डेय-प्रचार प्रभारी द्वारा बताया गया कि कुछ स्थानों पर रोड़ मार्किंग नहीं है, कुछ चैराहों पर स्टॉप लाइन, जेब्रा लाइन स्पष्ट नहीं है, जिससे कि कैमरे के द्वारा चालान की कार्रवाई ठीक तरह से नहीं हो पा रही है एवं सिग्नल की ऊंचाई कम होने तथा सिग्नल के पास पेड़ों कटाई-छटाई नहीं होने से सिग्नल स्पष्ट नहीं दिखायी दे रहे है। इससे पब्लिक को भी परेशान होना पड़ रहा है। बैठक में मौजूद डीएम नवनीत सिंह चहल ने समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए।

शिकायतों का हो तत्काल निस्तारण
बैठक में डीएम ने कहा कि स्टॉप लाइन, जेब्रा लाइन को पेंट कराने, सिंग्नल के आगे कोई अवरोध न हो, इसके लिए पेड़ो की कटाई-छटाई कराये जाने के निर्देश दिए। डीएम ने बैठक में सभी सम्बंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने एवं आज की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सभी अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की गयी प्रवर्तन की कार्रवाई व ओवर स्पीडि़ंग रोकने के लिए क्या उपाय किए गए है, की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ओवर स्पीडिंग रोकने के लिए जनपद में उपलब्ध इंटरसेप्टर की जानकारी लेते हुए कैमरे व ज्यादा से ज्यादा साइनेज लगवाने के निर्देश दिए है।

मनमानी पर उतारू हैं टोल प्लाजा
डीएम ने कहा कि ओवर स्पीडिंग, रांग साइड ड्राइविंग, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने, हेलमेट, सीट बेल्ट न लगाने वाले के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी के द्वारा बताया गया कि विगत 04 माह से जनपद में स्थित टोल प्लाजा द्वारा ओवरलोड़ वाहनों सूची उपलब्ध नहीं करायी जा रही है, जिसपर डीएम ने एनएच के अधिकारियों से परिवहन विभाग को ओवरलोड़ वाहनों की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा है। अधिकारियों को विशेष रूप से स्कूल बसों की फिटनेस की जांच कराकर स्कूल बसों हेतु निर्धारित मानकों का पूर्णत: पालन कराये जाने तथा चालक व परिचालकों के नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराये जाने के निर्देश दिए है। संबंधित विभागों की संयु1त समिति के द्वारा अन्य ब्लैक स्पॉटों की पहचान कर सुधार सम्बंधी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। बैठक में विनोद सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी व अन्य सम्बंधित अधिकारीगणों के अलावा ऑटो यूनियन के अध्यक्ष विनोद चन्द्र दुबे, महामंत्री रमाकांत रावत, संगठन मंत्री शिवम रावत, ऑटो यूनियन के महामंत्री रघुनाथ द्विवेदी व अन्य लोग उपस्थित रहे।