प्रयागराज (ब्‍यूरो)।
2017 से शुरू हआ सीनियर सिटीजंस का रजिस्ट्रेशन
1262 वृद्धों का मात्र अब तक हुआ है रजिस्ट्रेशन
421 बुजुर्गों ने कराया 2021 में हुआ रजिस्ट्रेशन
60 वर्ष या इससे ऊपर की उम्र वाले रजिस्ट्रेशन के पात्र

वरिष्ठता का नहीं मिल रहा लाभ
साठ वर्ष या इससे अधिक उम्र वाले लोग सीनियर सिटीजंस के दायरे में आते हैं।
इस उम्र के लोगों का सीनियर सिटीजंस के तहत रजिस्ट्रेशन का प्लान बनाया गया।
रजिस्ट्रेशन के लिए एसएसपी ऑफिस में यहां वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा प्रकोष्ठ की स्थापना की गई।
वर्ष 2017 से शुरू हुई इस स्कीम के तहत अब तक मात्र यहां 1221 बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन हुआ।
इसमें भी 421 लोगों का रजिस्ट्रेशन इसी वर्ष अब तक किया जा सका है।
रजिस्टर्ड वृद्धजनों को विभाग द्वारा एक कार्ड भी इश्यू किया गया है।
समस्या क्रिएट होने पर तत्काल वृद्धजन पुलिस की हेल्प ले सकें इसके लिए कार्ड पर सीयूजी नंबर भी लिखे गए हैं।
यह नंबर उनके सम्बंधित थाना और वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के हैं।
जिन लोगों को यहां रजिस्ट्रेशन हुआ वह खुद चलकर करवाए हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए पुलिस विभाग द्वारा कोई विशेष पहल नहीं की गई।
हाल ही में सीनियर सिटीजंस के लिए सरकार द्वारा सवेरा स्कीम चलाई गई।
इसके तहत गांव से शहर तक वृद्धजनों की सुरक्षा पर विशेष नजर रखे जाने के निर्देश हैं।
उपेक्षा और जानकारी के अभाव में इन तमाम योजनाओं का लाभ बुजुर्गों को नहीं मिल रहा है।
सीनियर सिटीजंस में अन रजिस्टर्ड बुजुर्गों को भी आम पब्लिक की तरह ही अपनी शिकायत या बात रखने के लिए कतार में खड़ा होना पड़ रहा है।

रजिस्ट्रेशन के रूल्स और लाभ
सीनियर सिटीजंस की शिकायत को वरीयताक्रम में निस्तारित करने का नियम है
नियम है कि बीट के सिपाही या दरोगा सीनियर सिटीजंस पर नजर रखेंगे
जरूरत पडऩे पर वह हेल्प करने पहुंचे और सिक्योरिटी के साथ हेल्थ पर भी नजर रखेंगे
थाने पहुंचने पर इनकी शिकायतें सबसे पहले सुनी जाएंगी और प्रॉयोरिटी पर निस्तारण भी होगा
रजिस्टर्ड सीनियर सिटीजंस सुरक्षा प्रकोष्ठ के कार्ड पर दर्ज नंबर 9454405200 पर कॉल कर सकते हैं
सीनियर सिटीजंस द्वारा किए गए कॉल को पुलिस के जरिए इग्नोर नहीं करने के सख्त निर्देश भी हैं
वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा प्रकोष्ठ में रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क देय नहीं है, बस फार्म लेकर आधार कार्ड और तीन फोटो देने होते हैं

बड़े काम का है यह कार्ड
वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा प्रकोष्ठ द्वारा जारी कार्ड बुजुर्गों के काफी काम का है। बताते हैं कि यह कार्ड इस बात को साबित करेगा कि वह सीनियर सिटीजंस की श्रेणी में है। इसका प्रयोग वह रेलवे से लेकर रोडवेज सहित अन्य स्थानों पर भी ले सकते हैं। बुजुर्गों के सीनियर सिटीजंस होने पर किसी के द्वारा खड़ा किए गए सवाल की दशा में यह कार्ड काफी अहम रोल अदा कर सकता है।

नागरिक सुरक्षा प्रकोष्ठ में कोई भी बुजुर्ग अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर कार्ड इश्यू करवा सकते हैं। थानों पर भी सीनियर सिटीजंस के रजिस्टर बनाए गए हैं। थानों के रजिस्टर में अंकित सीनियर सिटीजंस की संख्या का अपडेट भी नागरिक सुरक्षा प्रकोष्ठ ही देगा। कोरोना इफेक्ट के चलते सीनियर सिटीजंस की बैठक नहीं हो पाई है।
दिनेश सिंह एसपी सिटी