प्रयागराज (ब्यूरो)। यूनिसेफ उत्तर प्रदेश के संचार विशेषज्ञ श्री भाई शैली ने बताया कि स्मार्ट युवा कार्यक्रम लखनऊ, कानपुर एवं प्रयागराज में शुरू किया गया। इसके तहत प्रदेश के 75 एनएसएस के युवाओं ने 14 मलिन बस्तियों में कार्य किया। प्रत्येक युवा ने बस्तियों के यूथ वॉलंटियर के साथ मिल कर किशोर किशोरियों, अभिभावकों, शिक्षकों, फ्रंटलाइन वर्कर, पार्षद आदि की ऐसी कहानियां ढूंढी जिन्होंने बाल संरक्षण, कोविड तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित मुद्दों पर काम किया। ऐसी कहानियों को स्मार्ट फोन के माध्यम से शूट किया और आज इन्हीं में से कुछ फिल्मों को इस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया।

रचनात्मक कार्य करना जरूरी

युवाओं को सम्मानित करते हुए डीएम संजय खत्री ने कहा कि सत्य कहानियों का वीडियो बनाकर युवाओं ने रचनात्मकता का प्रदर्शन किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि फिल्मों के माध्यम से युवा ने यह बता दिया है की उनके अंदर स्थितियों को बेहतर बनाने का जज़्बा है।

मुख्य अतिथि आईजी रेंज डॉ राकेश सिंह ने युवाओं द्वारा बनाई गई फिल्मों की प्रशंसा करते हुए कहा, बनाई गई सभी 77 कहानियां प्रेरणादायक हैं।

सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का चयन निर्णायक द्वारा किया गया एवं एनएसए मैंटर रश्मि कुमार पाल, रवि कुमार, अंजलि यादव, आदित्य पांडे, रिंकू यादव एंव रवि कुमार को सम्मानित किया गया।