प्रयागराज (ब्यूरो)। इस दौरान पार्क में रेडियंस का दृष्य तैयार किया गया। इससे प्रभावित लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई। पहुंचते ही यह टीम पहले जानकारी जुटाई। फिर स्थिति का एक बेहतर तरीके से टीम ने ताबड़तोड़ आंकलन किया। मेडिकल पोस्ट, कम्यूनिकेशन पोस्ट तैयार करते हुए राहत कार्य शुरू किया गया। एससीबीए सेट की मदद से गंभीर लोगों को निकाला गया। बताया गया कि इस अभ्यास का उद्देश्य केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल एवं न्यूक्लियर आपदा के दौरान प्रभावित व्यक्तियों की सुरक्षा के मद्देनजर अपनी तैयारियों को परखना है। साथ ही यह भी देखना है कि इंटर डिपार्टमेंटल कोआर्डिनेशन में कहां दिक्कत आ सकती है। इसके प्वाइंट चेक किये और उसके आधार पर तैयारियों का स्टैंडर्ड और हाई बनाया जाएगा।