सीनियर क्लर्क के पद पर प्रयागराज में तैनात हैं दोनों

उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) की महिला हाकी खिलाड़ी गुरजीत कौर और निशा भी टोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। दोनों खिलाडि़यों को चयन टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए चुना गया है। दोनों खिलाड़ी सीनियर क्लर्क हैं और मौजूदा समय उनकी तैनाती प्रयागराज में ही है। महाप्रबंधक वीके त्रिपाठी ने टीम में चुने जाने पर गुरजीत और निशा को बधाई देते हुए शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं दी हैं।

टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने के लिए भारतीय हाकी महिला टीम में रेलवे की जिन खिलाडि़यों का चयन किया गया है उनमें दीप ग्रेस एक्का (पश्चिम रेल), निक्की प्रधान (दक्षिण पूर्व रेल) गुरजीत कौर और निशा (एनसीआर प्रयागराज), नेहा (उत्तर रेल) सुशीला चानू, वंदना कटरिया और मोनिका (मध्य रेल), नवजोत कौर (आरसीएफ), सलीमा टेटे (दक्षिण पूर्व रेल), नवनीत कौर (पश्चिम रेल), लालरेम्सियामी (आरसीएफ), शर्मिला (उत्तर रेल में भर्ती प्रक्रियाधीन) हैं। कुल 16 सदस्यीय भारतीय टीम में 13 खिलाड़ी भारतीय रेलवे से ही हैं।