प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पिछले नौ दिनों से चल रहे 1- यूपीसीटीआर के तहत एनसीसी ट्रेनिंग कैंप का बुधवार को समापन हुआ। यह वार्षिक कैंप तेलियरगंज स्थित मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में लगाया गया था। शुरू से लेकर अंत तक एनसीसी कैडेट्स को इस कैंप में कई तरह की ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान कैडेट्स को स्किल डेवलपमेंट से लेकर कई प्रकार की जानकारियां दी गईं। कैंप कमांडेंट कर्नल रविंद्र खत्री के द्वारा कैंप का कुशल संचालन किया गया।

कई तरह की दी गई ट्रेनिंग
कैंप कमांडेंट ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में 542 कैडेट्स, 05 सहयोगी एनसीसी अधिकारी, दो गल्र्स कैडेट प्रशिक्षक, 05 पांच जेसीओ और 16 एनसीओ शामिल रहे। सभी कैडेट्स को कैंप में दौरान युद्धाभ्यास, मैप रीडिंग, बेसिक नेतृत्व क्षमता, फायरिंग, ड्रिल एवं योगा आदि की ट्रेनिंग दी गई। साथ ही यहां मौजूद अफसरों के द्वारा उन्हें ट्रैफिक रूल्स और ट्रैफिक कंट्रोल के भी टिप्स दिए गए। नागरिक सुरक्षा, संचार कौशल, स्वास्थ्य एवं सफाई, व्यक्तिगत विकास एवं जीवन प्रेरणा का महत्व एवं एसएसबी आदि की भी जानकारियां दी गई। इस बीच कैडेट्स के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का कमांडेंट व अफसरों के द्वारा उत्तर भी दिया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी हुईं। जिसमें बेस्ट कैडेट व फायरिंग में बेस्ट कैडेट चुने गए। इसी तरह 18 जून की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम कैडेट के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में ब्रिगेडियर उपेंद्र सिंह काण्डिल, ग्रुप कमांडर प्रयागराज एवं एमएनएनआईटी के उप निदेशक एलके मिश्र ने भी कैडेट्स को सम्बोधित किया। प्रशिक्षण समापन के दिन तक सभी कैडेट्स जोश और आत्मविश्वास से भरे रहे। तारीख करते हुए कैंप कमांडेंट ने कहा कि कैडेट्स के द्वारा प्रशिक्षण के दौरान जिस अनुशासन का प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ रहा। बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता एवं ओवर ऑल में एमएनएनआईटी प्रथम स्थान पर रहा। उन्होंने बताया कि जल्द ही एनसीसी बी व सी प्रमाणपत्र परीक्षा 2025 आयोजित होगी। कैंप में दिए गए प्रशिक्षण इस परीक्षण में कैडेट्स के लिए उपयोगी साबित होंगे।