प्रयागराज (ब्यूरो)। नवरात्र के नौ दिनों में मां भगवती के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा का महात्म है। नवरात्र के पहले दिन मंदिरों और घरों में मां आदिशक्ति जगदंबा के मां शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जाएगी। इस अवसर पर सभी प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा और अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। जो नौ दिनों तक जारी रहेगा। मां कल्याणी देवी मंदिर के आचार्य पं। सुशील पाठक व पं। श्याम जी पाठक ने बताया कि मंदिर में सुबह पांच बजे मां कल्याणी की मंगला आरती होगी। दोपहर 1 बजे तक मंदिर परिसर भक्तों के लिए खुला रहेगा। इसके बाद शाम 4 बजे मां का अभिषेक, शाम 6 बजे से रात्रि 12.30 तक नित्य मां का नवीन श्रृंगार दर्शन भक्तों का प्राप्त होगा। गुरुवार को शतचंडी पाठ सुबह 8 बजे से 11बजे तक और शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक नियमित रूप से होगा। पं। श्याम जी पाठक ने बताया कि पहले दिन मां के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा होगी। मां दुर्गा का प्रथमरूप शैलीपुत्री पवर्तराज हिमालय की पुत्री थी। इसी कारण इनका नाम शैलपुत्री पड़ा।
घरों में भी चलती रही तैयारियां
नवरात्र को देखते हुए सनातन धर्मावलंबियों के घरों में भी पूरे दिन तैयारी चलती रही। इस दौरान घर के मंदिरों की साफ सफाई से लेकर अन्य तैयारियां पूरी कर ली गई। गुरुवार को शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना के साथ नौ दिनों तक मां के पूजन और अनुष्ठान का सिलसिला शुरू हो जाएगा। नौ दिन व्रत रखने वाले भक्त भी पूरे दिन नवरात्र व्रत की तैयारियों में जुटे रहे।
मार्केट में भी दिन भर हुई खरीदारी
नवरात्र को देखते हुए मार्केट में भी पूजा के सामान से लेकर फलाहार आदि के सामानों की जमकर खरीददारी हुई। इस दौरान मां भगवती के श्रंृगार और पूजन के सामान, हवन आदि के सामान की लोगों ने खरीदारी की। मार्केट में मां दुर्गा के वस्त्र, आभूषण आदि की भी लोगों शापिंग की।