एमएनबी के आडिशन के पहले दिन बड़ी संख्या में पहुंची पार्टिसिपेंट्स
प्रयागराज (ब्‍यूरो)। ऑडिशन के दौरान मंगलवार को प्रतिभागी महिलाओं ने सबसे पहले रैंप पर वॉक कर खुद की हिचक को खत्म किया और इसके बाद जजेस के सवालों के जवाब दिए। जजेस ने उनकी हॉबीज के बारे में पूछा। प्रतिभागियों की पर्सनल लाइफ से जुड़े सवालों को भी हल्के अंदाज में पूछा गया। इसके अलावा उनके ड्रेस सेंस, ज्वैलरी, मेकअप, स्टाइल और बात करने के अंदाज पर भी प्रजेंटेशन के माक्र्स दिए गए। प्रतिभागी अपने परिवार के साथ भी पहुंची थीं। फैमिली मेंबर्स उनका उत्साहवद्र्धन करते हुए नजर आए।
हमारी जजेस
हेमा माधवानी- मिसेज इंडिया फैशन क्वीन 2019, मिसेज यूपी 2016 और मिसेज इंडिया वल्र्ड 2018
स्मृति सिंह- मिसेज एशिया प्लेनेट 2018, मिसेज इंडिया फस्र्ट रनरअप 2016
आकांक्षा वर्मा- मिस इलाहाबाद, मिस इंडिया नार्थजोन

आज मिलेगा ग्रैंड फिनाले में जाने का मौका
प्रतिभागियों के लिए आज प्रिलिमिनरी राउंड का आयोजन किया गया है। जिसमें उन्हें इंट्रो देने के साथ लैंग्वेज, कम्युनिकेशन स्किल, ग्रुप डिसकसन में पार्टिसिपेट कर अपने टैलेंट का परिचय देना होगा। इसके अलावा प्रतिभागियों को जजेस के पर्सनल इंटरव्यू से भी गुजरना होगा। स्पेशल गेस्ट के तौर पर रागिनी शर्मा मौजूद रहेंगी। ग्रैंड फिनाले में भाग लेने के लिए सेलेक्टेड प्रतिभागियों को 26 से 29 दिसंबर तक लखनऊ में रहना होगा। फिनाले में यूपी के शहरों से चुनकर आई प्रतिभागी शामिल होंगी।

आज भी दे सकते हैं आडिशन
जो प्रतिभागी पहले दिन आडिशन देने से चूक गए हैं उनके लिए आज भी मौका है। वह नवाब युसुफ रोड सिविल लाइंस स्थित सीपीएस कैसल क्लब में सुबह 11 बजे पहुंच सकते हैं। किस्मत और टैलेंट ने साथ दिया तो एमएनबी का विजेता बन क्राउन के साथ कए लाख रुपए का कैश प्राइज भी जीत सकती हैं।