इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एक भारत, श्रेष्ठ भारत के तहत आयोजित हो रहे विविध कार्यक्रम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को राष्ट्र निर्माण और स्त्री शक्ति विषय पर पोस्टर निर्माण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के साथ ही उसके संघटक डिग्री कालेजों के स्टूडेंट्स ने भी पार्टिसिपेट किया। इस दौरान रंग, कला, मूíतकला की बारीकियों को समझाने एवं निíमत पोस्टरों की समीक्षा के लिए युवा मूर्तिकार प्रतिभा गुप्ता को लखनऊ से आमंत्रित किया गया था। गौरतलब है कि प्रतिभा गुप्ता द्वारा ही कुलपति कार्यालय के बाहर स्थापित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा का निर्माण किया गया है। इसके अलावा इन्होंने

विजयनगम् हाल में स्थापित होने वाली गौतम बुद्ध की प्रतिमा को भी बनवाया है।

हर क्षेत्र में महिलाओं के योगदान पर चर्चा

कार्यक्रम के दौरान अपने विचार रखते हुए प्रो। संतोष भदौरिया साहित्य,कला,संस्कृति, विज्ञान और स्वतंत्रता संग्राम आदि क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान की चर्चा की। कहा कि स्टूडेंट्स को राष्ट्र निर्माण में स्त्री शक्ति के योगदान के विविध उदाहरण को समझाया। दृश्य कला विभाग के प्रो। अजय जैतली ने स्टूडेंट्स द्वारा बनाए गए पोस्टरों की समीक्षा की। उन्होंने भाव और संवेदना के आधार पर विषय को दर्शाने की बात कही तथा विषय को रंगों से कैसे दर्शाया जाता है, इस पर विस्तार से स्टूडेंट्स को समझाया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत अनुवाद अधिकारी हरिओम कुमार द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी। हरिओम कुमार ने कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद दिया।