प्रयागराज ब्यूरो ।डिग्री कॉलेज के टीचर्स को अपग्रेड करने के लिए ईश्वर शरण डिग्री कालेज में टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का आगाज 17 अक्टूबर से होने जा रहा है। यह 2014 में लांच किये गये पंडित मदन मोहन मालवीय नेशनल टीचर्स ट्रेनिंग का अपग्रेड वर्जन होगा। इस बार इसका नामकरण किया गया है मालवीय मिशन फॉर टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम। पहले इसक टेक केयर मानव संसाधन मंत्रालय करता था अब यह एजुकेशन मिनिस्ट्री के अधीन चलाया जाएगा।
टीचर्स को अपग्रेड करना लक्ष्य
टीचर्स को अपग्रेड करने के लिए पंडित मदन मोहन मालवीय नेशनल मिशन आफ टीचर्स एंड ट्रेनिंग सेंटर योजना को दिसंबर 2014 में प्रधानमंत्री के द्वारा लांच किया गया था। इसका उद्देश्य शिक्षण प्रशिक्षण क्षमता निर्माण एवं संकाय संबंधित सभी मुद्दों का व्यापक रूप से विकास करना था। इस प्रोग्राम की डयूरेशन 2021 में समाप्त हो गई। अपग्रेडेशन की जरूरतों को देखते हुए 2023 में भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के द्वारा मालवीय मिशन फार टीचर्स ट्रेनिंग का फॉर्मूला तैयार किया है।
महीने में दो बार होंगी टीचर्स टे्रनिंग
ईश्वर शरण डिग्री कालेज के पीआरओ मनोज कुमार दुबे ने बताया कि टीचर्स टे्रनिंग प्रोग्राम महाविद्यालय में चलता था। इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा अनुदान दिया जाता था। यह प्रोग्राम समयबद्ध था। निर्धारित समय पूरा हो जाने पर अनुदान की राशि आना बंद हो गयी तो महाविद्यालय पूर्ण रूप से स्व निर्भर हो गया था। उस बीच महाविद्यालय व्यय संबंधि सारे कार्य संस्थागत पैसों से करता था। यह अनुदान प्रक्रिया 2021 समाप्त हो गई। फिर उसके बाद इस प्रक्रिया को मालवीय मिशन फार टीचर्स ट्रेनिंग के साथ पुन: 2023 मे शिक्षा मंत्रालय के द्वारा शुरू किया गया। यह टे्रनिंग आनलाइन मोड मे होगी। जिसमें पूरे भारत के विभिन्न प्रदेशों के टीचर्स इस प्रोग्राम मे जुड़ेंगे। इस प्रोग्राम में एक बार मे दो सौ टीचर्स आनलाइन जुड़ सकेंगे। यह प्रोग्राम महीने दो बार अनिवार्य रूप से चलाया जाएगा। जिसमें टीचर्स को समस्त आधुनिक टूल्स के बारे मे बताया जाएगा। इस प्रोग्राम का शुभारंभ ईश्वर डिग्री कालेज में 17 अक्टूबर से होगा।