प्रयागराज ब्यूरो । : शहर में टूटी नालियों और सड़कों की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान में सर्वाधिक शिकायत निर्माण से सम्बंधित ही रही। इसके बाद दूसरे नंबर पर पेयजल और स्ट्रीट लाइट की शिकायतें पब्लिक द्वारा की गईं। पानी की समस्या में कहीं ट्यूबवेल खराब है तो किसी जगह दूषित जलापूर्ति की जा रही है। सुवाई कर रहे नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने हर बार की तरह इस बार भी सभी को आश्वासन की घुट्टी पिलाकर वापस कर दिए।

फिर आश्वासन लेकर लौटे फरियादी
नगर निगम में मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के तहत जन सुनवाई की गई। इस दौरान कुल 69 लोगों के द्वारा विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित शिकायतें की गईं। नगर आयुक्त के सम्मुख पहुंची शिकायतों में सर्वाधिक नाली व रोड निर्माण से सम्बंधित सम्बंधित रहीं। लोगों की मांग थी कि खराब नालियों व सड़कों का निर्माण अविलंब कराया जाय। निर्माण कराए जाने से सम्बंधित कुल 22 शिकायतें नगर आयुक्त की टेबल पर पहुंची। इसके बाद खराब स्ट्रीट लाइट व दूषित पेयजल सप्लाई और ट्यूबवेल से जुड़ी समस्याओं की शिकायतें रहीं। सभी की शिकायतों को सुनने के बाद निस्तारण के लिए नगर आयुक्त ने सम्बंधित विभागों को हर निर्देश दिए हैं। इस मौके पर मुख्य कर अधिकारी पीके द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त अरविंद राय, मुख्य अभियंता सतीश कुमार, महाप्रबंधक जलकल कुमार गौरव, जोनल अधिकारी अमरजीत यादव, संजय ममगई, मदन गोपाल, दिलीप श्रीवास्तव, आरपी श्रीवास्तव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अभिषेक सिंह, पशुधन अधिकारी डॉ। विजय अमृत राज, पर्यावरण अभियंता उत्तम वर्मा, लेखाधिकारी अक्षय कुमार व सचिव नगर आयुक्त सूर्य शंकर त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।