प्रयागराज ब्यूरो । इस साल डेंगू के केसेज फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। रोजाना नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। ऐसे में नैनी सबसे बड़ा डेंगू हाट स्पाट बन गया है जहां पर सर्वाधिक संक्रमित पाए गए हैं। ऐसा क्यों हो रहा है, इसको लेकर मलेरिया विभाग सर्वे भी कर रहा है। डॉक्टर्स का कहना है कि स्थानीय लोगों को अवेयर किया जा रहा है। जलभराव आदि को खत्म कराने पर जोर दिया जा रहा है।

शुरू से नंबर वन बना है

नैनी एरिया डेंगू संक्रमण को लकर शुरू से नंबर एक बना हुआ है। महेबा, शंकरढाल, अरैल मोड़, मिल चौराहा, खान चौराहा आदि कई स्थान हैं जहां पर लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन स्थानों पर लगातार फागिंग और दवा का छिड़काव कराने के बावजूद मरीजों के आने का क्रम कम नही हो रहा है। कई जगहों पर घरों की जांच कराई गई और वहां पर बाहर नही बल्कि भीतर जलभराव मिला। कही कूलर तो कही गमले में पानी एकत्र नजर आया। इसको नष्ट भी कराया गया। जिला मलेरिया विभाग का कहना है कि केवल जलभराव नही बल्कि नमी होने पर भी डेंगू के लार्वा पनप जाते हैं।

कहां मिले कितने संक्रमित

स्थान केस

नैनी &4

राजापुर 10

अल्लापुर 15

तेलियरगंज 8

फाफामऊ 7

एसआरएन कैंपस 6

शांतिपुरम 8

एलनगंज 5

टीपी नगर 5

प्रीतमनगर 5

सिविल लाइंस 1&

आसानी से फैलता है डेंगू

डेंग को फैलाने का काम एडीज म'छर करता है। यह म'छर किसी सक्रमित को काटने के बाद दूसरे व्यक्ति को काटता है तो उसके भीतर डेंगू के वायरस आ जाते हैं। इस बात ध्यान लोग नही रखते हैं। इसके अलावा घरों में कूलर, गमले, टूटे बर्तन, टायर आदि ऐसे प्लेस हैं जहां पर पानी एकत्र हो जाता है। घर के बाहर भी जलभराव होने पर आसानी से म'छर पनप जाते हैं। अगर आसपास कोई डेंगू संक्रमित है तो बाकी लोग उसे नजर अंदाज करते हैं और ऐसे में म'छर के जरिए रोग तेजी से फैलने लगता है।

नैनी मेें फिर मिला एक केस

इस बीच रविवार को नैनी एरिया में एक और केस सामने आया है। प्रयागराज में रविवार को चार नए केस मिलते हैं और उनमें से चौफटका, न्यू ममफोर्डगज, रामनगर सहित नैनी में भी एक मरीज शामिल है। जिले में अब तक कुल &66 मरीज सामने आ चुके हैं। & मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और घर पर 9 मरीजों को रखा गया है।

वर्जन

नैनी, सिविल लाइंस और अल्लापुर में सबसे ज्यादा डेंगू के केस सामने आए हैं। यहां टीमों को भेजकर लगातार सर्वे कराया जा रहा है और लोगों को जागरुक किया जा रहा है। एंटी लार्वा स्प्रे भी लगातार कराया जा रहा है।

आनंद कुमार सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी प्रयागराज