जारी किए गए तीन नंबरों पर एडीजी द्वारा पब्लिक से मांगी गई ब्लैक मार्केटिंग की सूचना

जानकारी देने वालों का नाम व एड्रेस होगा गोपनीय, तत्काल गठित टीम लेगी एक्शन

PRAYAGRAJ: लोगों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है। हर रोज दर्जनों लोग आक्सीजन व दवा एवं इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। हर सक्षम व्यक्ति एक दूसरे की मदद की कोशिश में है। बैंकों व तिजोरियों में भरी नोट की गड्डी भरी है। मगर, वह भी काम नहीं आ रही। फिर भी इस हालात में चंद इंसानियत विहीन लोग दवाओं की ब्लैक मार्केटिंग से बाज नहीं आ रहे। कोतवाली पुलिस द्वारा दो दिन पूर्व तीन इंसानियत के दुश्मन गिरफ्तार किए गए थे। भागे हुए इनके चौथे साथी की तलाश अब भी जारी है। कोरोना काल में परेशान व लाचार लोगों की जेब काटने वालों को लेकर पुलिस के मुखिया की नजर टेढ़ी हो गई है। एडीजी जोन प्रयागराज ने तीन वाट्सएप नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर लोग दवाओं, आक्सीजन, मेडिकल उपकरणों के कालाबाजारी की सूचना दे सकते हैं।

सूचना पर वर्क की होगी मानीटरिंग

जारी किए गए वाट्सएप नंबर पर प्राप्त होने वाली सूचना पर पुलिस तत्काल एक्शन लेगी। फिर वह मेडिकल स्टोर के संचालक हों या फिर कोई डॉक्टर अथवा इनसे जुड़े लोग। सभी पर पुलिस कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगी। दवाओं, आक्सीजन, मेडिकल उपकरणों के कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई के लिए एडीजी ने कुल तीन टीमें गठित की है। प्रति टीम में एक दरोगा और आधा दर्जन सिपाही शामिल किए गए हैं। तीनों टीमों में एक सिटी, दूसरी गंगापार और तीसरी यमुनापार में काम करेगी। जारी किए गए वाट्सएप नंबर दवाओं के क्लैक मार्केटिंग की शिकायत करने वालों का नाम और एड्रेस पुलिस गोपनीय रखेगी। ताकि कार्रवाई के बाद सूचना देने वाले शख्स को इंसानियत के दुश्मनों से कोई खतरा भी न हो। लोग खुलकर बगैर डरे जारी किए गए नंबर पर ब्लैक मोर्केटिंग की जानकारी शेयर कर सकें। तीनों टीमों की कार्रवाई व प्राप्त सूचना पर एक्शन तक की सारी स्थिति की मानीटरिंग खुद एडीजी करेंगे। ऐसे में सूचना देने वालों के बारे में कोई जानकारी लीक होने का खतरा भी समाप्त हो जाता है।

जानिए क्या हैं जारी किए गए नंबर

जारी किए गए वाट्सएप का पहला मोबाइल नंबर 9454457727 है,

दूसरा नंबर 9454457728 है, इस पर भी लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं

तीसरा नंबर 9454457729 है, यह तीनों नंबर हर वक्त चालू रहेंगे

इनमें से किसी भी एक पर कहीं के भी लोग कभी भी शिकायत कर सकते हैं

फिर वह शहर के हों या फिर यमुनापार अथवा गंगापार के यह मायने नहीं रखता

तीन में से किसी भी नंबर पर आप शिकायत करके कार्रवाई करवा सकते हैं

इस तरह से आप करें शिकायत

जारी किए गए नंबर पर आप दवाओं के ब्लैक मार्केटिंग की सूचना देते समय कुछ बातों को ध्यान में रखें। सूचना देते समय दवाओं या मेडिकल उपकरणों की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले की लोकेशन सटीक हो। पुलिस के पहुंचने का सही व सरल रास्ता भी बताएं तो बेहतर होगा। ताकि पुलिस को मौके पर पहुंचने में बहुत भटकना न पड़े और उनका समय जाया न हो। ब्लैक मार्केटिंग के तरीके उसके माध्यमों की भी थोड़ी बहुत जानकारी दें। ताकि टीम ब्लैक मार्केटिंग के तरीकों पर भी तत्काल शिकंजा कस सके। यदि वह सोशल मीडिया का सहारा ले रहे तो उनके गु्रप आदि का भी शिकायत में जिक्र करें।

दवाएं हों या फिर मेडिकल उपकरण अथवा आक्सीजन सिलेंडर। ब्लैक मार्केटिंग करने वालों की सूचना जारी नंबरों पर पब्लिक बेहिचक दें। ब्लैक मार्केटिंग करने वालों को के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाएंगे।

प्रेम प्रकाश, एडीजी जोन प्रयागराज