प्रयागराज (ब्यूरो)। नफीस बिरयानी माफिया ब्रदर्स अतीक अशरफ का बेहद करीबी था। अतीक जब गुजरात की साबरमती जेल में बंद था तब नफीस उसे मिलने जाता था। इस दौरान शाइस्ता और उसके बेटे भी नफीस के साथ साबरमती जेल जाते थे। आने जाने और होटल में रुकने की सारी व्यवस्था नफीस करता था।
शाइस्ता बच्चों के साथ जाती थी जेल
साबरमती जेल में बंद रहने के दौरान अतीक से मिलने के लिए बीवी शाइस्ता और दो बेटे एहजम व अबान जाते थे। इस दौरान नफीस भी साथ होता था। नफीस सभी को कार से वाराणसी ले जाता था, वहां से सभी फ्लाइट से गुजरात जाते थे।
कमाई खर्च करता था माफिया पर
पुलिस की मानें तो नफीस बिरयानी अपनी कमाई का बहुत रुपया माफिया अतीक और उसकी फैमिली पर खर्च करता था। अतीक के कई करीबी गुर्गों की भी आर्थिक मदद नफीस करता था।
हत्याकांड में अब तक 10 मौत
24 फरवरी को उमेश पाल और गनर संदीप की मौत।
27 फरवरी को उमेश के दूसरे गनर राघवेंद्र की मौत।
27 फरवरी को शूटर के ड्राइवर अरबाज की पुलिस मुठभेड़ में मौत।
6 मार्च को शूटर विजय चौधरी की पुलिस मुठभेड़ में मौत।
13 अप्रैल को अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम की पुलिस मुठभेड़ में मौत।
15 अप्रैल को अतीक, अशरफ की मौत।
17 दिसंबर को नफीस बिरयानी की मौत।