प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उमेश पाल हत्याकांड में फरार नफीस बिरयानी की लोकेशन दिल्ली में मिली है। पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी है, जिससे पता चला कि नफीस दिल्ली में डेरा डाले हुए है। सोमवार को पुलिस की एक टीम ने नफीस की तलाश में दबिश दी, मगर वह मिला नहीं। वहीं, पुलिस नफीस बिरयानी की प्रापर्टी का भी पता लगा रही है। साथ ही उसके बैंक एकाउंट को भी खंगाला जा रहा है। ताकि पता चल सके कि उसने कहां कहां रुपये ट्रंासफर किए हैं। पुलिस प्रापर्टी चिंहित करने के बाद उसे कुर्क करने की तैयारी में है।

गुलाबबाड़ी खुल्दाबाद निवासी नफीस अहमद ने सिविल लाइंस में ईट ऑन बिरयानी का धंधा शुरू किया था। इसके बाद उसका नाम नफीस बिरयानी हो गया। अतीक का बेहद करीबी नफीस बिरयानी एक दौर में सिविल लाइंस में खासी हनक रखता था। उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेेमाल की गई क्रेटा कार नफीस बिरयानी की बताई जाती है। इसके बाद से पुलिस नफीस के पीछे पड़ी तो वह फरार हो गया। पुलिस को रविवार को एक सीसीटीवी फुटेज मिली। जोकि एक फाइव स्टार होटल की बताई जा रही है। इस फुटेज में नफीस एक महिला के साथ दिखाई दे रहा है। फुटेज मिलने के बाद सोमवार को पुलिस की टीम ने दिल्ली में संभावित स्थानों पर दबिश दी। मगर नफीस नहीं मिला।

एकाउंट और प्रापर्टी की छानबीन
नफीस बिरयानी के एकाउंट की जानकारी जुटाई जा रही है। पिछले एक हफ्ते से नफीस पर पुलिस ने खुद को कंसंट्रेट किया है। हाल ही में नफीस पर पचास हजार का इनाम भी घोषित किया गया है। पुलिस एकाउंट के जरिए उन लोगों तक पहुंचने की कोशिश में जो नफीस के जरिए अतीक के काले धन को अपने बिजनेस में लगाते रहे हैं। वहीं, नफीस की प्रापर्टी की भी तलाश की जा रही है। पुलिस को पता चला कि नफीस के नाम से भी अतीक की बेनामी संपत्ति हो सकती है।

कॉल डिटेल्स की ली जा रही मदद
उमेश पाल हत्याकांड के दौरान नफीस जिस नंबर का इस्तेमाल करता था, पुलिस उस मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स को खंगाल चुकी है। नफीस सेबात करने में तमाम ऐसे लोगों का पता पुलिस को चला है जो लगातार उसके सम्पर्क रहे हैं। पुलिस उनसे भी पूछताछ कर सकती है।