प्रयागराज (ब्‍यूराे)पूर्व सांसद स्व। अतीक अहमद के खण्डहर हो चुके दफ्तर की सीढिय़ों के पास और कमरे में मिले ब्लड स्पॉट इंसान के ही थे। लेकिन, यह किसी की हत्या की नीयत से नहीं बहाया गया था। किसी ने यहां कोई हमला भी नहीं किया था। यह खून नशेड़ी था। जिसका था, उसे पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया। पूछताछ में उसने पूरी कहानी बयां कर दी तो पुलिस ने उसे चालान करने के बाद छोड़ दिया। इसी के साथ दो दिन से सनसनी फैलाने वाले खून की हवा निकल गयी है। पुलिस की तरफ से इस चैप्टर को आलमोस्ट क्लोज कर दिया गया है।

23 की रात घुसा था

चकिया के मकान में खून मिलने के बाद पुलिस शुरू से मानकर चल रही थी कि मामला उतना सीरियस है नहीं जितना प्रचारित कर दिया गया है। घटना के दिन तमाम तरह की आशंकाएं सामने आयीं। यहां तक कहा जाने लगा कि यहां किसी की हत्या का प्रयास किया गया है। पुलिस पहले ही दिन से इस प्रकरण को लेकर गंभीर थी। ब्लड सैंपल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजवाकर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो इलाके में नशेडिय़ों की सक्रियता का पता चला। खुल्दाबाद पुलिस ने इसी क्रम में चकनिरातुल निवासी शाहरुख उर्फ लालू को पकड़ा था। पुलिस के अनुसार 23 अप्रैल की शाम नशे में धुत शाहरुख अतीक के कार्यालय में चोरी करने के लिए गया था। दरवाजा खाोलने का प्रयास करते हुए उसने धक्का दिया को कांच टूट गया। टूटे शीशे से उसका एक हाथ जख्मी हो गया। खून बहने पर वह कार्यालय के अलग-अलग हिस्से में पहुंचा और जो कपड़ा मिला उसी से पोंछता रहा। इसके बाद टायर के पास बैठकर हाथ ऊपर उठाए रहा। खून गिरना बंद हुआ तो अपने घर गया और फिर अगले दिन सुबह रेलवे स्टेशन की तरफ पहुंच गया।

मोहल्ले के लोगों ने की पुष्टि

सीसीटीवी फुटेज और मोहल्ले के लोगों के बयान के आधार पर पुलिस ने शाहरुख को पकड़कर पूछताछ की। सोमवार को अतीक के दफ्तर में खून के धब्बे, खून लगे कपड़े और चाकू मिलने का मामला सामने आया था। इस घटना के बाद शाइस्ता से लेकर कई अन्य को लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी थी। इंस्पेक्टर खुल्दाबाद अनुराग शर्मा, एसीसी सत्येंद्र तिवारी ने पुलिस टीम के साथ छानबीन शुरू की। इसी बीच सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि एक युवक जख्मी हालत में चकनिरातुल मोहल्ले की तरफ गया था। घर पर दबिश दी गई, लेकिन वह नहीं मिला तो तलाश की गई। गुरुवार को शाहरुख को पुलिस ने दबोच लिया। इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा ने बताया कि युवक का शांतिभंग में चालान किया गया है।

पानी ने खोल दी पूरी कहानी

एसीपी सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि शाहरुख अतीक के कार्यालय से निकलने के बाद अपने घर के पास स्थित किराना की दुकान पर पहुंचा था। एक महिला से पानी की बोतल ली, लेकिन पैसा नहीं दिया। इसे लेकर बहस हुई तो महिला ने अपने पति को बुला लिया। संयोग से इसी दौरान शाहरुख का खून दुकान पर भी गिर गया। यह देखकर महिला भड़क उठी और उसे वहां से तत्काल हटने को बोल दिया। इसके बाद शाहरुख वहां से कुछ दूर जाकर पानी भी पिया। यह सीन भी सीसीटीवी में कैद हो गया था। पूछताछ में यह भी पता चला है कि शाहरुख बढ़ई का करता है। उसके अब्बा मो। सिपाही की मौत हो चुकी है। मां हरजाना उर्फ बेबी ने दूसरा निकाह किया था, लेकिन दूसरे शौहर से तलाक हो गया। शाहरुख का एक छोटा भाई है।

बाक्स

राजा के साथ पीता था गांजा

पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि शाहरुख का एक साथी राजा है, जो साथ में गांजा पीते थे। दो दिन पहले राजा को जीआरपी ने एक मामले में गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था। पुलिस का दावा है कि शाहरुख अकेले ही अतीक के कार्यालय में गया था और कांच से जख्मी होने के कारण उसका हाथ जख्मी हुआ। इसके बाद जगह-जगह खून गिरा था।