प्रयागराज ब्यूरो मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में छात्र पर फायरिंग और बमबाजी करने वाले छात्रों की पुलिस ने सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। हालांकि कई जगह दबिश देने के बाद भी कोई आरोपित छात्र पकड़ में नहीं आया है। पुलिस की दबिश जारी है। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपित छात्र पकड़ लिए जाएंगे।

एयू से बीए कर रहा छात्र आसिफ इकबाल मुस्लिम बोर्डिंग के कमरा नंबर 11 में रहता है। शुक्रवार रात उसका रूम पार्टनर जलाल अकबर से विवाद हो गया। जिसके बाद जलाल ने हॉस्टल में रहने वाले अपने साथियों को बुला लिया। जलाल के साथियों ने आसिफ को मारापीटा। वह जान बचाकर भागा तो छात्रों ने उस पर फायरिंग की। इस दौरान बमबाजी भी की गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने पर हमलावर छात्र भाग निकले। पुलिस ने हॉस्टल में सर्च आपरेशन चलाया। हॉस्टील में कमरा नंबर 57 प्रतापगढ़ डेरवा के मुबस्सिर हारून और कमरा नंबर 35 ओबैद के नाम आवंटित है। दोनों कमरे से बम और तमंचा पुलिस ने बरामद किया। मामले में आसिफ ने मारपीट और जानलेवा हमले का, जबकि इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने हॉस्टल में बम और तमंचा मिलने का केस दर्ज कराया है।

पुलिस ने रात में दी दबिश

शनिवार रात कर्नलगंज पुलिस ने आरोपित छात्रों को पकडऩे के लिए डेलीगेसी में संभावित स्थानों पर दबिश दी। आरोपित छात्रों के मोबाइल बंद हैं और वे पकड़े नहीं जा सके। कर्नलगंज पुलिस मुबस्सिर की तलाश में प्रतापगढ़ पुलिस से भी संपर्क में है।

मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में हुए बवाल में नामजद छात्रों की तलाश में लागतार दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपित छात्रों को पकड़ लिया जाएगा।

बृजेश सिंह, इंस्पेक्टर कर्नलगंज