प्रयागराज (ब्यूरो)। माहे रमज़ान की 19वीं यानी 21 अप्रैल गुरुवार को प्रात: सुबह साढ़े सात बजे रानीमण्डी स्थित धोबीगली में मिर्जा काजिम अली के इमामबाड़े में भोर में मजलिस होगी। मौ। ज़ीशान हैदर मजलिस को खिताब करेंगे। बाद मजलिस गुलाब व चमेली के फूलों से सजाकर ताबूत हजऱत अली की जिय़ारत कराई जायगी। करैली के जेके आशियाना में भी मस्जिद मरहूम अलहाज सैय्यद वज़ीर हसन से 19 रमज़ान 21 अप्रैल ब्रहस्पतवार को फजिर की नमाज़ के बाद जुलूस सुबहे जऱबत निकाला जायगा। 19 रमज़ान की शब में रौशन बाग़ मे सैय्यद मतलूब हुसैन के अज़ाखाने पर मजलिस होगी। शबीहे ताबूत की जिय़ारत के साथ अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया नौहा और मातम का नजऱाना पेश करेगी। बीस रमज़ान 22 अप्रैल शुक्रवार को करैलाबाग़ मे मुसल्ला ए ज़ीशान मे मोमनीन की तरफ से बाद नमाज़ मगऱाबैन मजलिस का आयोजन होगा। मौ। आमिरुर रिज़वी मजलिस को खिताब करेंगे और अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया नौहा और मातम करेगी। 20 रमज़ान घंटाघर स्थित इमामबाड़ा सय्यद मियाँ मे मजलिस होगी। रानीमण्डी चकय्यानीम स्थित इमामबाड़ा कोठी नवाब साहब बीस रमज़ान को रात्रि 9 बजे जुलूस निकाला जायगा।
मोमबत्ती की रौशनी में निकलेगा कदीमी जुलूस
अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया व मोमनीन की ओर से शहादत हजरत अली पर 21 रमज़ान 23 अप्रैल को भोर में साढ़े पांच बजे फजिर की बाजमात नमाज के उपरान्त मौलाना रजी हैदर की तकऱीर और शहादत के बयान के बाद मस्जिद की सभी लाईटों को बुझा कर मोमबत्ती की रौशनी मे गुलाब व चमेली के फूलों से सजा विशाल ताबूत शहीदे कूफा हजऱत अली इब्ने अबुतालिब निकाला जायगा। अन्जुमन के सेक्रेटरी मिर्जा अजादार हुसैन के अनुसार मस्जिद काजी साहब में पूर्व की भांति फजिर की नमाज़ के बाद 19, 20, 21 की मजलिस को जवादुल हैदर, रिज़वान हैदर व रजी हैदर सम्बोधित करेंगे। इक्कीस रमज़ान का सबसे बड़ा जुलूस रानीमण्डी के इमामबाड़ा आज़म हुसैन से सुबह साढ़े सात बजे निकलेगा। इमामबाड़ा आबिदया से भी जुलूस निकलेगा जिसमें मौलाना रिज़वान हैदर मौलाना रज़ी हैदर मौलाना जवादुल हैदर व मौलाना रज़ा अब्बास ज़ैदी की जगहाँ जगहा जुलूस के रास्ते मे तकऱीर भी होगी। उक्त जानकारी उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै मो अस्करी ने दी है।