प्रयागराज (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र द्वारा महिला शिक्षा एवं स्वावलंबन जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को सोरांव विकास खंड स्थित गोहरी गांव में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के मध्य राजर्षि मेंहदी कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हरियाली तीज के त्योहार के विशेष अवसर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।
पांच को दिया गया सांत्वना पुरस्कार
महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रोफेसर रुचि बाजपेई ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 75 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। छोटे बालकों में भी विशेष उत्साह देखा गया। मेहंदी प्रतियोगिता में मुस्कान मौर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि काजल भारतीय एवं सुहाना दूसरे स्थान पर रही। ममता को तीसरा स्थान मिला। 5 सांत्वना पुरस्कार भी अर्शिया, प्रतिमा, सुमित सरोज, सहाना और प्रियंका को दिये गये। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रवि भूषण ने बच्चों की कलात्मक प्रतिभाओं और कौशलों को निखारने वाले इस प्रकार के प्रयासों की सराहना की। प्रोफेसर बाजपेई ने कहा कि कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय अनेक कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों के हुनर को आर्थिक रूप से उपयोगी और सफल बनाने में तत्परता से कार्य कर रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ साधना श्रीवास्तव, डॉ अतुल कुमार मिश्र, डॉ शिवेंद्र प्रताप सिंह, राजेश गौतम, डॉ दीप्ति श्रीवास्तव, श्रीमती हेमलता पटेल, श्रीमती पूनम यादव, श्रीमती सरला देवी की प्रमुख भूमिका रही। मेहंदी प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ नीलम उपाध्याय तथा डॉ रीना प्रधान का विशेष योगदान रहा।