प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पूरामुफ्ती के पास मुरी एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बच गई। घटना रविवार दोपहर की है। मुरी एक्सप्रेस पूरामुफ्ती इलाके के छबीलेपुर गांव के पास पहुंची थी। तभी उसका इंजन पटरी पर पड़े पोल से टकराया। जोर का झटका लगने से पोल टूट गया, मगर लोको पायलट को ट्रेन रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी। जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद रेलवे अफसरों में हड़कंप मच गया। हालांकि इंजन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था, ये राहत की बात रही। रेलवे के सेक्शन इंजीनियर ने पूरामुफ्ती थाने में हादसे की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

रेलवे ट्रैक पर रखा गया था पोल
पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के छबीलेपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर सीमेंटेड पोल रख दिया गया था। उधर से करीब ढाई बजे मुरी एक्सप्रेस गुजरी। इंजन ट्रैक पर पड़े सीमेंटेड पोल से टकराया। जिससे जोरदार आवाज हुई। लोको पायलट ने फौरन इमरजेंसी ब्रेक लगाई। ट्रेन अपनी स्पीड में थी। अचानक इमरजेंसी ब्रेक से यात्रियों को जोरदार झटका महसूस हुआ। ट्रेन रुक गई तो तमाम यात्री उतर कर देखने लगे।

रेलवे कंट्रोल में मची अफरातफरी
लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को इंजन से पोल टकराने की सूचना भेजी। हालांकि ये भी बताया गया कि इंजन को कोई दिक्कत नहीं आई है। ट्रेन आगे जा सकती है। इसके बाद लोको पायलट ट्रेन लेकर रवाना हो गया। कुछ देर में रेलवे के सेक्शन इंजीनियर अमित सिंह पहुंच गए। इंजीनियर ने ट्रैक पर पड़े पोल के टुकड़ों को इक_ा किया। इसके बाद पूरामुफ्ती थाने में केस दर्ज कराया। केस हादसे की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया गया है।

चार सदस्यीय कमेटी ने शुरू की जांच
घटना की जांच के लिए रेलवे के चार सदस्यीय टीम को लगाया गया है। कमेटी में इंजीनियर के अलावा अफसर भी शामिल हैं। कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी।

मुरी एक्सप्रेस के आने के वक्त रेल ट्रैक पर एक सीमेंटेड पोल था। जिससे ट्रेन का इंजन टकराया है। हालांकि कोई हादसा नहीं हुआ। मगर हादसा हो सकता था। ट्रैक की नियमित जांच होती है। जांच कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी।
अमित सिंह, पीआरओ रेलवे