अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी
कालिंदीपुरम राजरूपपुर निवासी इमरान अली साथी रसूल निवासी जीटीवी नगर व यासिर निवासी कसारी मसारी एवं यासिर के भांजे सुल्तान निवासी कालिंदीपुरम एलआईजी कॉलोनी दीपक विश्वकर्मा के घर गए थे। पांचों एक साथ जमीन की प्रॉपटी का धंधा करते थे। बताते हैं कि दीपक के घर पर बैठकर विवादित जमीन के मसले को हल करने को लेकर बातें चल रही थीं। इस बीच अपने घर के अंदर ही दीपक ने गोली मारकर यासिर व सुल्तान की हत्या कर दी थी। मामले में यासिर के बड़े भाई द्वारा दीपक सहित कुल पांच लोग नामजद किए गए थे। पुलिस दीपक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। शुक्रवार को लिखापढ़ी करके पुलिस ने दीपक को जेल भेज दिया। इस मामले में एक अज्ञात सहित कुल चार लोगों की तलाश जारी है। पुलिस वांछित अभियुक्तों की तलाश में सम्भावित ठिकानों पर दबिश देने में जुटी है।

वर्जन

डबल मर्डर के प्रकरण में नामजद मुख्य अभियुक्त दीपक विश्वर्मा निवासी मीरापट्टी हरवारा को जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में उसके जरिए कई बातें बताई गई हैं। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
दिनेश सिंह, एसपी सिटी