प्रयागराज (ब्यूरो)। ग्रुप डी की दूसरे दिन की परीक्षा में 52.33 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। तीन पालियों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) हुई। 44 परीक्षा केंद्रों पर शार्टलिस्ट 37953 परीक्षार्थियों में से 19861 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 18092 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा प्रयागराज के अलावा कानपुर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, रुड़की, देहरादून, ग्वालियर, झांसी में आयोजित हुई। 2019 में विज्ञापित रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) के लेवल-1 गु्रप डी भर्ती में देश भर में एक लाख से अधिक पद खाली है। यह परीक्षा रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) करा रहा है। परीक्षा कई चरणों में लगभग दो माह तक चलेगी। 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने इसके लिए आन लाइन फार्म भरा है। अकेले आरआरबी इलाहाबाद में लेवल वन के 3740 पदों के सापेक्ष 7.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आरआरबी गु्रप डी भर्ती परीक्षा के जरिए ट्रैक मेंटेनर ग्रेड - चार, रेलवे के विभिन्न टेक्निकल डिपार्टमेंट्स जैसे इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल व एस एंड टी विभाग में हेल्पर व असिस्टेंट, प्वाइंट्समैन पदों पर नियुक्ति होगी।


कानपुर के केंद्र पर एक अभ्यर्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते पकड़ा गया। आगरा में एक युवक दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए गिरफ्तार हुआ।
आरए जमाली, आरआरबी चेयरमैन