प्रयागराज (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट रिपोर्टर द्वारा शनिवार को नगर निगम के आला अधिकारियों को कॉल किया गया। इस दौरान उनके सीयूजी नंबर बंद मिले। कुछ के खुले थे तो उन्होंने कॉल पिक नही किया। हमने एक नही बल्कि कई बार उनके नंबर पर ट्राई भी किया। आइए जानते हैं कि किस अधिकारी को की गई कॉल का क्या रहा रिस्पांस-
नगर आयुक्त रवि रंजन - फोन स्विच ऑफ
अपर नगर आयुक्त प्रथम - फोन स्विच ऑफ
अपर नगर आयुक्त द्वितीय - फोन बिजी रहा
महाप्रबन्धक जलकल - फोन स्विच ऑफ
सहायक नगर आयुक्त (गुप्ता) - नॉट रिचेबल
सहायक नगर आयुक्त (ओम) - कॉल करते ही कट हो जा रहा था
पर्यावरण अभियन्ता/नगरस्वास्थ्य अधिकारी - नहीं उठा फोन
प्रतीम नगर सफाई नायक राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी/किशन/पन्ना - रिंग गया लेकिन नहीं उठा फोन
जन्म-मृत्यु लिपिक - रिंग कई बार किया गया लेकिन नहीं उठाइन्होंने दिया रिस्पांस
हालांकि सभी अधिकारियों का रिस्पांस एक जैसा नही रहा। कुछ अधिकारी ऐसे भी रहे जिनका सीयूजी नंबर एक कॉल में पिक हो गया। उन्होंने बातचीत में यह भी माना कि सीयूजी नंबर को लेकर हमेशा एलर्ट रहना चाहिए। क्योंकि इससे सीधे पब्लिक से कनेक्शन होता है। कॉल पिक करने वालों में अपर नगर आयुक्त आशुलिपिक, पशुधन अधिकारी, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक शामिल रहे।
जनता की सुविधा और सहूलियत के लिए शासन की ओर से विभाग को सीयूजी नंबर दिया जाता है। जिनके नाम से सीयूजी नंबर आवंटन होता है उसी को उठाना चाहिए। फोन न उठाना लापरवाही है।
अभिलाषा गुप्ता नंदी, महापौर प्रयागराज