प्रयागराज ब्यूरो । रोड किनारे ठेले पर लगाई गई दुकानों के खिलाफ शुक्रवार को नगर निगम के द्वारा अभियान चलाया गया। सिविल लाइंस के आसपास चलाए गए इस अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। दुकानदार ठेला लेकर इधर उधर छिपने व भागने की जुगत में लगे रहे। इस कार्रवाई में नगर निगम की टीम दर्जनों दुकानदारों का ठेला व गुमटी उठा ले जाया गया। इससे दुकानदार काफी परेशानी दिखाई दिए। उनका कहना था कि बेरोजगारी और महंगाई के बीच वह किसी तरह परिवार चला रहे हैं। ऐसी स्थिति में नगर निगम की टीम उन्हें दुकान भी नहीं लगाने दे रही है।
परेशान दुकानदारों में रहा रोष
सिविल लाइंस सहित आसपास की सड़कों पर दुकानदार ठेला लगाकर रोजगार कर रहे हैं। इसी कमाई से उनके बच्चे पढ़ते हैं और परिवार का भरण पोषण होता है। किसी तरह जीवन यापन करने वाले इन ठेला दुकानदारों के खिलाफ शुक्रवार को नगर निगम के द्वारा अभियान चलाया गया। जेसीबी और ट्रक व कर्मचारियों के साथ निकली अफसरों की टीम देखकर दुकानदार परेशान हो गए। कार्रवाई के डर से लोग ठेला लेकर इधर उधर भागने लगे। बावजूद इसके नगर निगम की टीम दर्जनों दुकानदारों का ठेला उठा ले गई। इस कार्रवाई को लेकर परेशान दुकानदारों में आक्रोश रहा। कहना था कि नौकरी कहीं कोई मिल नहीं रही। इसी ठेले पर दुकान लगाकर वह बच्चों की पढ़ाई व परिवार का भरण-पोषण करते हैं। नगर निगम की टीम इस कार्रवाई के जरिए बेरोजगारों का रोजगार छीन रही है। खैर, टीम के द्वारा दर्जनों दुकानदारों का ठेला जेसीबी से ट्रक पर लादकर उठा ले गई। इस बात को लेकर दुकानदारों में आक्रोश आक्रोश रहा। हालांकि वह विरोध करने का साहस नहीं जुटा पाए।