प्रयागराज ब्यूरो । निगम ने नगर के जोन एक में 113 दो में 64, तीन में 133, चार में 93, जोन पांच में 59, जोन सात में 34 और जोन आठ में 30 स्थानों पर अलाव जलाया। 33 अस्थायी रैन बसेरों का निर्माण और आठ स्थायी रैन बसेरों के बाहर भी अलाव जलाया गया। अलाव की संख्या बढ़ाने की मांग लगातार की जा रही है। दूसरी ओर अलोपीबाग पार्षद कमलेश सिंह ने मलिन बस्तियों में भी अलाव जलाने की मांग की है।

पार्षद के अनुसार बाकरगंज पूरापड़ाइन, मटियारा गांव सोहबतियाबाग, पूरादलेल में अलाव की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में कोल्ड स्ट्रोक की घटना हो सकती है। मलिन बस्तियों में अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। लिखित रूप से अलाव की मांग की गयी पर पांच दिन से अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। पार्षद का कहना है कि अलाव जलाने के लिए लकड़ी नहीं हैं। सप्लायर लकड़ी नहीं दे रहा। इसलिए हनुमान मंदिर से मेडिकल कालेज चौराहे तक कम से कम पांच पेड़ सूखे हैं कटवा कर अलाव की व्यवस्था की जा सकती है।

महापौर ने बांटे कम्बल
सर्द रातों में कोई गर्म कपड़ों की वजह से अपनी जान न गंवा दे, इसलिए महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने इस हाड़ कपकपाती ठंड के मौसम में महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में निवास करने वाले निराश्रित,पटरी पर जीवन व्यापन करने वाले गरीब परिवारों एवं छोटे नौनिहालों को कम्बल वितरित किया।