प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रदेश में एलर्ट घोषित होने के बाद जिले में धारा 144 लागू कर दिये जाने का असर रविवार को सिनेमा हालों के संचालन पर भी पड़ा। इंटरनेट सेवाएं बाधित रहने के चलते मल्टीस्क्रीन सिनेमाहाल में मूवी नहीं चलीं। पीवीआर के मैनेजर के तरफ से इसकी पुष्टि की गयी है।
संडे को रहता था रश
सैटरडे और संडे को एंज्वॉय करने के लिए निकलने वाली पब्लिक का अट्रैक्शन का एक सेंटर मूवी थियेटर भी होते हैं। प्रयागराज में पब्लिक के रुझान को देखते हुए ही कई आडी वाले मूवी थियेटर संचालित होते हैं। यहां की एक आडी में एक दिन में आठ से दस शो चलाये जाते हैं। हर शो में पब्लिक की गैदरिंग भी अच्छी खासी होती है। संडे को ऐसा कुछ भी नहीं था। इंटरनेट बंद होने के चलते मूवी का सिग्नल प्रभावित होना कारण था या फिर शहर में धारा 144 लागू कर दिया जाना, यहां किसी भी शो का संचालन नहीं हुआ। पब्लिक की तरफ से क्वैरी हुई लेकिन बेहद लिमिटेड। आनलाइन टिकट बुक कराने वाले जरूर शो के बारे में पूछताछ करते रहे लेकिन बुकिंग कराकर शो देखने के लिए पहुंचने वालों की संख्या बेहद कम रही।