- मंडे से मल्टीप्लेक्स, जिम व स्टेडियम को खोलने की मिली थी इजाजत
- मल्टीप्लेक्स व पीवीआर संचालकों ने मंडे से ऑडी शुरू करने में बताई दिक्कत
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGARAJ: कोरोना संक्रमण कम होने के बाद से जहां धीरे-धीरे मार्केट खुलने लगी है। वहीं शासन की ओर से मंडे से मल्टीप्लेक्स, जिम और स्टेडियम आदि खोलने का भी निर्देश जारी कर दिया गया। लेकिन सिटी के लोगों को मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने के लिए अभी इंतजार करना होगा। क्योंकि सिटी में मल्टीप्लेक्स व पीवीआर संचालकों ने मंडे से उसे ओपेन करने और ऑडी का संचालन करने में असमर्थता जाहिर की। ऐसे में लंबे इंतजार के बाद भी मंडे से मूवी देखने का सपना अभी सिटी के लोगों का पूरा नहीं हो सकेगा। उधर, जिम और स्टेडियम को खोलने के लिए संडे को तैयारियां जारी रही। सिटी के कई जिम में संडे को सैनेटाइजेशन आदि कराया गया। जिससे मंडे से उसे ओपेन किया जा सके।
टेक्निकल दिक्कत बता रहे संचालक
सिटी में स्टार सिनेमा हॉल के संचालक आशुतोष अग्रवाल ने बताया कि सरकार की ओर से भले ही मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत मिल गई है। लेकिन अभी मंडे से इसे खोलना और ऑडी शुरू करना संभव नहीं है। क्यंोकि इसमें कुछ टेक्निकल दिक्कत है। इसके लिए समय चाहिए। लंबे समय से बंदी के कारण सर्विस आदि के लिए समय देना होगा। साथ ही पहले मार्केट की स्थिति को समझ ले। उसके बाद भी ही उसके संचालन की शुरुआत होगी। वहीं पीवीआर के मैनेजर कुश ठाकुर ने बताया कि फिलहाल मंडे से उसे ओपेन करना संभव नहीं है। मंडे से पीवीआर में तैयारी शुरू होगी। ऐसे में अभी पीवीआर खुलने में थोड़ा समय लगेंगा। उसके बाद ही ऑडी आदि का संचालन किया जा सकेगा। साथ ही इसके लिए हेड आफिस से भी कुछ गाइड लाइन आनी है। उसका भी इंतजार है।
जिम में दिन भी चली तैयारी
फिटनेस की चाह रखने वालों के लिए मंडे से दिन की शुरुआत एक बार फिर से जिम में पसीना बहाने से होगी। मंडे से जिम खुलने के आदेश के बाद संडे को पूरे दिन जिम संचालकों की ओर से लगातार साफ सफाई व सैनेटाइजेशन का कार्य जारी रहा। इस दौरान अधिकारियों ने भी कई जिम आदि का निरीक्षण किया। जिससे कोरोना को लेकर गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराया जा सके। इस दौरान उन्होंने जिम संचालकों से कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराने को लेकर निर्देश जारी किए।
- नेक्स्ट वीक से ही मल्टीप्लेक्स व सिनेमा हाल ओपेन हो सकेंगे। क्योंकि अभी उनके पास कंटेंट की भी कमी है। सिटी में 12 सिनेमा हॉल में है। जिसमें 9 से ही रिनीवल कराया है। 3 ने रिनीवल नहीं कराया है।
अरविन्द वर्मा, इंस्पेक्टर, मनोरंजन कर
- फिलहाल अभी सिनेमा हाल नहीं खुल रहा है। क्योंकि इसको खोलने के लिए कंटेट जरूरी है। नई मूवी रिलीज होने की भी संभावना अभी कम है।
मुनिराज, ओनर राजकरन पैलेस