प्रयागराज (ब्यूरो)दशहरे से पहले नवरात्र में शहर की कई रामलीला कमेटियों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाता है। सभी की अपनी अपनी परंपरा है। जिसके अंतर्गत भव्य आयोजन की शुरुआत की जाती है। इसी कड़ी में बुधवार को श्रीकटरा रामलीला कमेटी के राम वाटिका परिसर कर्नलगंज में मुकुट पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान श्रीराम, माता सीता, भ्राता लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान सहित दशानन रावण के मुकुट को पूजकर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि रामलीला और दशहरा आयोजन सकुशल संपन्न हो और भगवान श्रीराम का आशीर्वाद मिले, इसलिए हर साल रामलीला के पूर्व भव्य मुकुट पूजन उत्सव का आयोजन किया जाता है।

चली आ रही परंपरा
इस अवसर पर श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता कुक्कू ने बताया कि मुकुट पूजा रामलीला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है। जब भी यह मुकुट पुन: उपयोग में लाया जाता है, तो उसे पहले श्रद्धापूर्वक पूजा कर उजागर किया जाता है ताकि सभी कुछ शुभ और मंगलमय हो सके और भगवान का आशीर्वाद बना रहे। इसके साथ ही, कटरा रामलीला में होने वाले विभिन्न प्रदर्शन की तैयारियों का भी आगाज हो चुका है।

रोजाना चार घंटे रिहर्सल
बताया कि कलाकार हर दिन चार घंटे अपनी भूमिकाओं और नृत्य प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। यह अभ्यास राम वाटिका में चल रहा है, जहां सभी बच्चे शाम को एकत्रित होते हैं और अपने प्रदर्शन का रिहर्सल करते हैं। इस साल कुल 15 कलाकार कटरा रामलीला के विभिन्न एपिसोड्स का प्रदर्शन करेंगे, जिसमें विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रदर्शनों का समावेश होगा, जैसे कि गारी, मोहिनीअट्टम और भरतनाट्यम। कलाकारों ने अपने-अपने पात्रों में जैसे सीता, राम, रावण और लक्ष्मण की भूमिकाओं को निबाहने के लिए रोजाना अभ्यास किया है।

कुल 11 एपीसोड में होगी रामलीला
इस साल कटरा रामलीला में कुल 11 एपिसोड होंगे, जिनमें अधिकांश एपिसोड पारंपरिक नृत्य रूपों पर आधारित होंगे। खासकर राम जी के जन्म, राम-सीता के विवाह और अन्य ऐतिहासिक घटनाओं को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। इस अभ्यास का संचालन शहर की प्रसिद्ध कोरियोग्राफर सुप्रिया सिंह रावत कर रही हैं। सुप्रिया ने प्रयागराज के पारंपरिक धेडिय़ा फोक को विदेशी मंचों पर प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि सभी कलाकार अपनी मेहनत से बेहतरीन प्रदर्शन देने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने बताया कि कलाकार अपने रोल को अच्छी तरह से निभाने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कटरा रामलीला इस वर्ष एक बार फिर सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने और दर्शकों को एक अद्भुत अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर है। इस अवसर पर महामंत्री उमेश चन्द्र केशरवानी, कोषाध्यक्ष अश्वनी कुमार केशरवानी, उपाध्यक्ष विनोद केशरवानी, मंयक अग्रवाल,आनंद अग्रवाल और मंत्री शिवबाबू गुप्ता, महेश चन्द्र गुप्ता, विपुल मित्तल एवं दिलीप चौरसिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी डॉ। पवन प्रजापति ने भी इस आयोजन की भव्यता पर प्रकाश डाला।