प्रयागराज (ब्यूरो)। ताजिया का जुलूस निकाल रहे लोगों ने जमकर बवाल किया। घटना यमुनापार के लालापुर थाना एरिया के अमिलिया गांव की है। जुलूस में शामिल युवक गांव में एक पीपल का पेड़ काटने लगे। जिसका विरोध करने वाले युवक के साथ मारपीट की गई। उसे बचाने आए पिता पर भी हमला कर दिया गया। पिता पुत्र दोनों भागकर घर में घुस गए तो घर के अंदर घुसकर हमला किया गया। जिससे कई लोग घायल हो गए। चर्चा तो ये भी रही कि एक दारोगा और सिपाही के साथ भी हाथापाई की गई। मामले में लालापुर पुलिस ने केस दर्ज करके एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है।
ये है मामला
अमिलिया तरहार गांव में दोपहर बाद ताजिया का जुलूस निकाला जा रहा था। गांव के रास्ते से जुलूस अंदर पहुंचा। इस दौरान गांव के रास्ते में एक पीपल पेड़ था। जुलूस में शामिल युवक पीपल का पेड़ काटने लगे। जिस पर पास में रहने वाले अवधेश द्विवेदी के बेटे आयुष ने विरोध किया। गुस्साए युवकों ने आयुष के साथ मारपीट शुरू कर दी। आयुष ने शोर मचाया तो घर के अंदर से अवधेश बेटे को बचाने के लिए तेजी से दौड़कर आए। जिस पर हमलावरों ने अवधेश पर भी हमला कर दिया। यह देख पिता पुत्र दोनों अपनी जान बचाने के लिए घर के अंदर भागे। वह दरवाजा बंद नहीं कर पाए तब तक हमलावर घर के अंदर दाखिल हो गए। घर के अंदर अवधेश, बेटे आयुष, बेटे अनुज और बेटी अनुजा को मारपीट कर हमलावरों ने लहुलूहान कर दिया। आरोप है कि हमलावर घर के अंदर से तीन लाख रुपये के गहने से भरा बैग भी उठा ले गए।
छावनी बन गया गांव
घटना की सूचना मिलते ही एक दारोगा और सिपाही मौके पर पहुंच गए। पता चला कि हमलावरों ने उनके साथ भी हाथापाई शुरू कर दी। कुछ ही देर में लालापुर थाने की फोर्स पहुुंच गई। तब तक हमलावर भाग चुके थे। डीसीपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय भी पहुंच गईं। पुलिस ने अवधेश द्विवेदी की तहरीर पर मोनू अंसारी, अन्ना अंसारी, दामोदर के छोटे भाई, इमरान, अजमेरी के बेटे, मिराज, सरताज, तकदीर अहमद के दामाद कल्लू और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
अमिलिया गांव में जुलूस निकालने के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ। जिसमें एक पक्ष को चोट आई है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।
अजय मिश्रा, थाना प्रभारी लालापुर