प्रयागराज (ब्यूरो)। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर प्रो। हर्ष कुमार की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि कमेस्ट्री डिपार्टमेंट में पीजी की छात्रा ने आरोपी एमएससी के छात्र के खिलाफ लिखित शिकायत की है। जिसमें उसने कहा है कि आरोपी छात्र लगातार उसे कुछ दिनों से अनावश्यक रूप से परेशान कर रहा है तथा असभ्य भाषा का प्रयोग करता है। जिसके कारण पीडि़त छात्रा मानसिक रूप से तनाव में है। पीडि़ता की शिकायत के बाद चीफ प्रॉक्टर ने कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र को 30 नवम्बर की दोपहर एक बजे लिखित रूप से कारण बताए कि ऐसा कृत्य आपने क्यों किया और इस कृत्य के लिए क्यों न आपकों यूनिवर्सिटी से निष्कासित कर दिया जाए। साथ ही इस दौरान अपने पैरेंट्स को लेकर चीफ प्रॉक्टर आफिस पहुंचना है।
छात्रा की शिकायत पर आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है।
प्रो। हर्ष कुमार कुलानुशासक, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी