प्रयागराज ब्यूरो । में शुक्रवार को सर्किट हाउस के सभागार में सांसद आदर्श ग्राम के तहत गोद लिए हुए ग्राम पांडर-विकास खण्ड जसरा, विकास खण्ड मेजा के ग्राम कोहड़ार, विकास खण्ड कोरांव के ग्राम भलुहा, विकास खण्ड मेजा के ग्राम इसौटा तथा विकास खण्ड करछना के ग्राम खाई के अन्तर्गत कराये गये विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा हुई। बैठक में सांसद ने ग्राम पंचायत पांडर, ग्राम कोहड़ार, ग्राम भलुहा, ग्राम इसौटा तथा ग्राम खाई में कराये गये विकास कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि सभी पांचों ग्रामों में बिजली, पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। विद्युत की सुविधा होने के बावजूद ग्रामों में कितने लोगो के द्वारा अभी तक कनेक्शन नहीं लिया गया है, इसकी जानकारी एकत्र कर उपलब्ध करायें।

सर्वे कराकर बनाए जाएं पक्के मार्ग उन्होंने सभी पांचों गांवों में सर्वे कराकर कच्चे मार्ग को इण्टरलाकिंग बिछाने के निर्देश दिए। सांसद ने युवा कल्याण अधिकारी से ग्राम में कितने युवा मंगलदल एवं महिला मंगलदल सक्रिय है कि नहीं, की जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि सभी ग्रामों में महिला मंगलदल एवं युवा मंगल दल सक्रिय है। उन्होंने सभी पांचों ग्रामों में सर्वे कराकर यह सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति शौचालय, आवास, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, उज्जवला योजना, आयुष्मान सहित अन्य योजनाओं के लाभ से छूटने न पाये।

नियमित साफ-सफाई के दिए निर्देश

प्रधानों के द्वारा गांव की समस्याओं से अवगत कराया गया। सांसद ने खाई ग्राम के सम्बंध में अधिकारियों से कहा कि यह गांव बड़ी जनंसख्या वाला ग्राम है और यहां पर एक भी अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों का चयन न होना सही नहीं है। उन्होंने ग्राम सभा में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों का चयन कर उनका जीर्णोद्धार कराने के निर्देश दिए है। प्रधानों

ने नियमित साफ-सफाई न होने का मुद्दा उठाया। सांसद ने अनुपस्थित रहने वाले सफाईकर्मियोंं पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। प्रधानों से स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों, दवाई की उपलब्धा के बारे में जानकारी ली तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी पांचों ग्रामों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहे। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्राथमिक विद्यालयों में सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि विद्यालयों में सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित रहे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ आशु पाण्डेय सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।