प्रयागराज (ब्यूरो)। सीएचसी अधीक्षकों ने बताया कि सभी जगह पर्याप्त बेड, आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्धता हैैं। जंबो आक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ बडे आक्सीजन सिङ्क्षलडर भी उपलब्ध हैं। चिकित्सकों के साथ स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय व अन्य स्टाफ को भी प्रशिक्षित किया गया है। कोविड संबंधी स्टेरॉयड औषधियों एवं मेडिकल किट की भी उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। आवश्यकता पडऩे पर स्थानीय स्तर पर भी खरीद की जाएगी। लोगों को मास्क पहनने व शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मांडा सीएचसी को कोविड अस्पताल घोषित कर दिया गया है। इस दौरान सांसद ने 15 से 18 वर्ष के लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने को कहा।