प्रयागराज ब्यूरो । शहर के करेली थाना क्षेत्र स्थित अकामा कालोनी निवासी 32 वर्षीय मो। आरिफ प्राइवेट काम करता था। बताते हैं कि देर रात वह बाइक से घर जा रहा था। नए यमुना पुल के सामने बांगड़ धर्मशाला के पास तेज रफ्तार ट्रक उसकी बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि रोड पर गिरा आरिफ ट्रक के पहिया की चपेट में आ गया। ट्रक उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गई। हादसे के बाद ट्रक सहित चालक भाग निकला। सूचना पर पहुंचे कीडगंज थाना प्रभारी राममूर्ति यादव द्वारा की छानबीन में जेब से मिले कागजात के जरिए उसकी पहचान की गई। उसके घर खबर देने के बाद पुलिस बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी।
कोरांव में मां और बेटी ने तोड़ा दम
इसी तरह कोरांव थाना क्षेत्र स्थित पसना गांव निवासी राधेश्याम की पत्नी 55 वर्षीया कलावती व उसकी पुत्री ललिता रविवार सुबह घर के बाहर खड़ी थीं। वह बेटी और बेटे के साथ दवा लेने के लिए बाइक पर बैठने जा रही थी। उसी समय दूध लदे कंटेनर और धान लदे ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन रोड की पटरी पर पलट गए। ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आई कलावती और उसकी बेटी ललिता गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, मेजा इलाके के पहलवान बाबा मंदिर के पास शनिवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से माण्डा के अलमागंज निवासी 27 वर्षीय संजय पाल की भी मौत हो गई। वह बाइक से कहीं जा रहा था। संजय की मौत से उसकी पत्नी मालती, पुत्री नंदिनी व पुत्र यश सहित पूरे परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी कोरांव धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि महिला बेटी व बेटे संग बाइक के पास रोड किनारे खड़ी थी।
बाक्स
बाइक सवार तीन में दो की हुई मौत
फूलपुर के भमही हुसैनगंज निवासी 30 वर्षीय विवेक कुमार मौर्य पुत्र अशोक कुमार की परिवार के ही 23 वर्षीय सुशील कुमार मौर्य पुत्र पप्पू मौर्य से गहरी दोस्ती थी। दोनों गांव के 17 वर्षीय रितेश पुत्र रामसजीवन के साथ भदोही सीतामढ़ी घूमने का प्लान बनाए। प्लान के तहत रविवार दोपहर तीनों एक ही बाइक से सीतामढ़ी के के लिए निकल पड़े। हंडिया में चकमदा गांव के जकुड़ा मोड़ पर पहुंचे कि तेज रफ्तार कार उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने ही वह तीनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को इलाज के लिए सीएचसी ले गई। यहां डॉक्टरों द्वारा विवेक और सुशील को मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि बाइक को सुशील हेलमेट लगाकर ड्राइव कर रहा था। जबकि उसके पीछे विवेक फिर रितेश बैठा था। हादसे में रितेश को मामूली चोटें आई हैं। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि मृतकों की परिवार के लोग तहरीर देंगे तो मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।