प्रशासनिक अधिकारियों के मनाने के बाद बाबा ने खत्म किया आमरण अनशन

prayqagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: माघ मेला में सुविधाएं और यज्ञ आदि का अधिकार नहीं मिलने से नाराज चल रहे अमेठी बाबूगंज सगरा गौरीगंज आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी बाबा ने शुक्रवार को अपना आमरण अनशन खत्म कर दिया। मौनी बाबा ने ये कदम मेला प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को मनाने के बाद उठाया। दो दिन से आमरण अनशन पर बैठे मौनी बाबा ने घोषणा की थी कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह शुक्रवार को गंगा आरती के बाद वह जल समाधि ले लेंगे। मामले को देखते हुए मेला प्रशासन के अधिकारी मौनी बाबा को मनाने के लिए शुक्रवार को आमरण अनशन स्थल पहुंचे। जहां उनको समझा बुझाकर उनकी मांगों को मानने का आश्वासन दिया। जिसके बाद आमरण अनशन खत्म हुआ।

30 सालों से कर रहे थे यज्ञ

मौनी बाबा काशी, मथुरा में मंदिर निर्माण, जनकल्याण की संकल्पना साकार करने के लिए पिछले 30 सालों से लगातार दीपदान, आरती व यज्ञ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार उनकी संस्था को अपेक्षा के अनुरूप जमीन और सुविधाएं नहीं मिली। जिससे अनुष्ठान में दिक्कत हो रही थी। इस संबंध में कई बार वह अधिकारियों से भी मिले, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। इसी से आहत होकर आमरण अनशन शुरू किया था। अब आश्वासन मिलने पर आमरण अनशन खत्म कर दिया है।