प्रयागराज (ब्यूरो)। लेफ्टिनेंट जनरल रङ्क्षवद्र प्रताप शाही ने कहा कि एमओयू का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री के 10 सूत्री एजेंडे के अनुसार कुशल एवं प्रभावी आपदा प्रबंधन हेतु संयुक्त रूप से विश्वविद्यालयों का एक नेटवर्क विकसित करना है। जिससे आपदा हानियों को न्यूनतम किया जा सके व आपदाओं के प्रति जागरूकता में वृद्धि की जा सके। इस अवसर पर ब्रिगेडियर प्रमोद कुमार सिंह वरिष्ठ सलाहकार, उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रवीण किशोर, प्रोफेसर पी पी दुबे, कुलसचिव, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय तथा प्रोफेसर ओम जी गुप्ता आदि मौजूद रहे।